20 हजार महिला स्व: सहायता समूह की रोजी रोटी पर प्रदेश शासन का कुठाराघात _सासंद प्रतिनिधि विक्रम धुर्वे

nbcindia24/वीरेन्द्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा । सांसद प्रतिनिधि विक्रम ध्रुवे ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा की कांग्रेस राज में प्रदेश में विकास पुरी तरह अवरूद्ध है उन्होने आरोप लगाते हुए कहा की कांग्रेस छत्तीसगढ़ को लूटने में लगी है इसी कारण विकास अवरूद्ध है सड़क, पानी, बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं की अनदेखी हो रही है शहर ही नहीं गांव गरीब युवा किसान हर कोई परेशान है। सांसद प्रतिनिधि ध्रुवे ने आगे कहा की कांग्रेस विधानसभा चुनाव में अपने घोषणा पत्र में कहा था की संपत्ति कर में 50 प्रतिशत की माफी की जाएगी लेकिन संपत्ति कर लगातार बढ़ रहा है शराबबंदी का वादा किया लेकिन शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में शराबखोरी जोरों पर है पक्का मकान बनाने का वादा किया लेकिन इन 3 वर्षों में पक्का मकान कहीं भी नहीं बना इसके विपरीत राज्य सरकार की उदासीनता से पी एम आवास योजना का लाभ ग्रामीणों को नही मिल रहा है आवास योजना के हितग्राही कर्ज से लद गये हैं अभी कुछ दिन पूर्व गुरूर ब्लॉक के आवास योजना का हितग्राही कर्ज के कारण आत्महत्या कर ली इस योजना में 40 फीसदी अंश राज्य सरकार को देना था जो नहीं दिया गया। आवास योजना की राशि का उपयोग नहीं होने के कारण राशि केन्द्र सरकार के संबंधित विभाग को वापस चली गई जिससे गरीब को अशियाना खोना पड़ा सांसद प्रतिनिधि ध्रुवे ने आवास योजना की अवधि बढ़ाने के लिए भी प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त किया जिससे छत्तीसगढ़ की इस योजना की वापस गई राशि राज्य को वापस आएगी उसके बाद भी कांग्रेस सरकार जनता को उनके हक का भुगतान करने के बजाय केन्द्र सरकार पर अपनी नाकामी का ठीकार फोड़ते हुए अनावश्यक बयान देकर पल्ला झाड़ रहे हैं, उन्होने यह भी आरोप लगाते हुए कहा की केन्द्र की योजना मनरेगा की राशि को नरवा गरूवा बाड़ी में लगाकर उस राशि का राज्य की कांग्रेस सरकार दूरूपयोग कर रही है किसान का खरीफ फसल धान समर्थन मूल्य की खरीदी राज्य सरकार देरी से कर किसानों का आर्थिक शोषण कर बिचौलियों को फायदा पहुंचाने का कार्य किया है किसान बारदाने के लिए परेशान है जिसका फायदा बिचौलिये उठा रहे उन्होने राज्य में भ्रष्टाचार को चरम बताते हुए कहा की 20 हजार महिला स्वः सहायता समूह के हाथ से रेडी टू ईट योजना को छीनकर एक व्यक्ति को देकर महिला समूह के ऊपर आर्थिक कुठाराघात किया है। 3 साल में राज्य की कांग्रेस सरकार रिजर्व बैंक से 40 हजार करोड़ रूपये का ऋण लेकर प्रदेश की जनता को कर्ज में डुबो दिया है। सांसद प्रतिनिधि ने यह भी कहा की ठगी का दूसरा दस्तावेज कांग्रेस का घोषणा पत्र है जिसे प्रदेश की जनता भलीभांति समझ गई है जिसका करारा जवाब आने वाले प्रदेश के आम चुनाव में जनता अवश्य देगी।

Nbcindia24

You may have missed