दासा का भुगतान नही होने पर 7 जनवरी से राजहरा समूह के सभी खदानों में अनिश्चितकालीन हड़ताल

nbcindia24/वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा । दासा का भुगतान न करने पर 7 जनवरी 2022 से राजहरा समूह के सभी खदानों में अनिश्चितकालीन हड़ताल  होगी ।राजहरा खदान के तीनो यूनियन इंटक, संयुक्त खदान मजदूर संघ, एवम भारतीय मजदूर संघ ने चेतावनी दी । राजहरा के इन यूनियनों ने श्रीमान डायरेक्टर इंचार्ज भिलाई इस्पात संयंत्र के नाम एक विज्ञप्ति जारी कर बीएसपी के संबंध खदानों में कार्यरत नियमित कर्मियों को नए वेतनमान के 10% के हिसाब से दासा राशि का भुगतान करने एवं 1 अप्रैल 2020 से नए वेतनमान की दर की 10% धनराशि का भुगतान करने एवं ठेका श्रमिकों को ₹150 प्रतिदिन के हिसाब से दसा राशि का भुगतान करने के लिए पुनः स्मरण पत्र एवं नहीं करने पर 7 जनवरी 2022 से अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी दी है । इनके द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार पूर्व में अधिशासी निदेशक खदान एवं रावघाट तथा अन्य अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा गया था तथा अधिशासी निदेशक खदान एवं रावघाट से इन मुद्दे पर चर्चा भी हुई थी।उक्त चर्चा में उपस्थित सभी अधिकारियों से शीघ्र ही इस मुद्दे पर कर्मचारी हित मे निर्णय लेने की बात कही थी । किंतु आज तक इस पर पहल नहीं की गई और पुराने वेतनमान के 10% राशि का ही भुगतान दासा के रूप में किया जा रहा है । पूर्व में वर्ष 2012 के वेतन पूनःनिर्धारण के पश्चात बीएसपी के द्वारा पुराने वेतनमान में 10% राशि का भुगतान दासा के रूप में किया जा रहा है । जबकि आरएमडी की सभी खदानों में नए वेतनमान की 10% राशि का भुगतान किया गया था ।बी एस पी प्रबंधक के इस हठ धर्मिता से आंदोलित होकर राजहरा खदान के कर्मियों ने चार दिवसीय हड़ताल किया था ।जिसके पश्चात नए वेतनमान के 10% राशि दासा के रूप में दिया जाना शुरू किया गया । वर्तमान में पुनः बीएसपी प्रबंधन द्वारा पुराने बेसिक के 10% राशि को दासा के रूप में भुगतान करने पर बीएसपी के खदान कर्मचारी आक्रोशित है एवं प्रबंधक के आश्वासन के बावजूद सकारात्मक पहल ना होते देख इन सभी हस्ताक्षर कर्ता यूनियन के पदाधिकारियों ने भी प्रबंधक से के हठधर्मिता से नाखुश हैं। तीनों यूनियन की ओर से ठेका श्रमिकों की शोषण पर भी मुद्दा उठाया गया है क्योंकि राजहरा के सभी खदानों में ठेका श्रमिकों का अधिकारी वर्ग एवं ठेकेदारों के द्वारा भरपूर शोषण हो रहा है, इनका कहना है समस्त खदानों में आज ठेका श्रमिकों ने भी कंधे से कंधा मिलाकर कंपनी के उत्पादन में सहयोग कर रहे हैं । विगत दिनों डायरेक्टर (इंचार्ज) का राजहरा आगमन हुआ था उनके आगमन पर इन श्रमिक संगठनों के ने यह मांग की थी की नियमित कर्मचारियों के साथ ठेका श्रमिकों को भी काम करते हैं और वे भी दासा के हकदार हैं। इस प्रबंधक ने सैद्धांतिक रूप से अपनी सहमति दी थी ।अतः हम सभी यह मांग करते हैं कि सभी ठेका श्रमिकों को भी ₹150 प्रतिदिन की दर से दासा राशिब का भुगतान किया जाए । तीनों यूनियन की ओर से एक चेतावनी पत्र भी जारी किया गया है कि यदि प्रबंधक ने हमारी ओर से जारी की गई विज्ञप्ति एवं निवेदन की अवहेलना करता है तो 7 जनवरी 2022 से सभी खदानों के नियमित एवं ठेका श्रमिक अनिश्चितकालीन हड़ताल करने में बाध्य हो जाएंगे। जिससे होने वाली नुकसान की संपूर्ण जिम्मेदारी केवल बीएसपी प्रबंधक की ही होगी । यह विज्ञप्ति तेजेंद्र प्रसाद सचिव मेटल माइंस वर्कर यूनियन इंटक, कमलजीत सिंह मान महामंत्री संयुक्त खदान मजदूर संघ एटक एवं एम पी सिंग अध्यक्ष केंद्रीय खदान मजदूर संघ भिलाई दल्ली राजहरा के द्वारा संयुक्त रुप से जारी की गई है ।

Nbcindia24

You may have missed