nbcindia24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा । जिला प्रशासन बालोद द्वारा विकासखंड स्तरीय युवा महोत्सव 2021के दूसरे दिवस में खो खो, कबड्डी, फुगड़ी,और भंवरा की प्रतियोगिता रेल्वे इंस्टीट्युट दल्लीराजहरा में संपन्न किया गया। इस खेल प्रतियोगिता में विकास खंड शिक्षा अधिकारी डौण्डी केके मेश्राम , जिला खेल अधिकारी सपन जेना , खेल एवं युवा कल्याण विभाग के ब्लॉक प्रभारी चंद्रशेखर पवार , व इस कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एसएस राठौर प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चिखलाकसा की उपस्थिति में प्रारंभ हुआ ।शिक्षा अधिकारी ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी को खेल भावना से खेलने.के लिए प्रेरित किया गया। द्वितीय दिवस के पहले हाफ मे सर्वप्रथम फुगड़ी, खेल का आयोजन किया गया।
जिसमें कु. योगेश्वरी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिटाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। उसी तरह बालिका, कबड्डी में चिखलाकसा विजेता रही। बालक कबड्डी में बालक उच्चतर माध्य विद्यालय डौण्डी ने पुसावड की टीम को हराकर विजेता बना। कबड्डी प्रतियोगिता में पूरे ब्लॉक से 18 टीमों जैसे बेलरगोंदी, कुआं गोंदी सूरडोंगर बेलोदा, घोटिया, गुजरा, खलारी, कुसुमकासा चिखलाकसा नया बाजार दल्ली राजहरा, चिखली, मरारटोला, घोटिया से प्रतिभागी शामिल हुए।इस प्रतियोगिता के संयोजक मंजुला यदु ,टामिन साहु, चिन्नी लाल, लक्ष्मण गुरंग थे मंच संचालन का कार्य दिनेश साहु , व गजेन्द्र रावटे जी ने किया।
More Stories
CG: तहसीलदार के दफ्तर में जहर पीने का मामला, महिला की हालत गंभीर, अस्पताल में भर्ती
CG: फिल्मी अंदाज में चलती बुलेट पर रोमांस, वीडियो वायरल होती ही रोमी तक पहुंचा पुलिस।
CG: तीजा पर्व पर माताओं एवं बहनों को रेल्वे की सौगात, मायके जाने दो फास्ट मेमू ट्रेन की दी सुविधा, जाने कब कहां से गुजरेगी ट्रेन|