निस्वार्थ गौ सेवा समिति ने अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा

nbcindia24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा । निस्वार्थ गौ सेवा समिति दल्ली राजहरा के द्वारा अनुविभागीय दंडाधिकारी को गोवंश के सावक के हत्या के आरोपी को पकड़ने के लिए ज्ञापन सौपा गया । नगर के वार्ड नंबर 7 टीचर कॉलोनी निवासी विशाल सिंह के खटाल से भैंस के बछिया को कुछ अज्ञात लोगों के द्वारा 6 दिसम्बर की रात्रि 11:00 बजे चोरी कर ले जाया गया तथा जंगल में ले जाकर बछड़े के गले को बांधकर उसे मार डाला गया है। बछड़े को देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि उसे बेदर्दी से मारा गया है उसके शरीर में चोट के निशान है। जगह-जगह से खून निकला हुआ है तथा आरोपी लोगों को इतने में भी उनका मन नहीं भरा और उनके द्वारा बछड़े के मलद्वार पर बॉस का डंडा डाल दिया गया है तथा आंख को भी फोड़ दिए हैं । शांत प्रिय तथा धार्मिक नगरी दल्ली राजहरा में इस तरह का कृत्य धार्मिक भावनाओं भड़काने के लिए तो नहीं किया जा रहा है ।

गौ सेवा समिति की ओर से इस घटना का कड़ी निंदा करते हुए अनुविभागीय दंडाधिकारी को इस संदर्भ में ज्ञापन दिया गया है और गोवंश की हत्या की धारा लगाते हुए आरोपी को अति शीघ्र पकड़ कर उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई किया जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरुक्ति ना हो। निस्वार्थ गौ सेवा समिति की ओर से नगर अध्यक्ष दुष्यंत ताम्रकार , शुभम गुप्ता, अमर लालवानी, मनीष जयसवाल ,आगम पाठक, शुभम खंडेकर, अरविंद सौरभ ,अमित किनौनी ,उमाशंकर ,शुभम बरनवाल, और जय साहनी उपस्थित थे ।

Nbcindia24

You may have missed