संविधान दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संविधान दिवस के अवसर पर हमें न सिर्फ स्वतंत्र भारत का नागरिक होने का एहसास होता है बल्कि संविधान में उल्लेखित मौलिक अधिकारों से हमें अपना हक मिलता है साथ ही लिखित मूल कर्तव्यों से हमें नागरिक के तौर पर अपनी जिम्मेदारियों को याद दिलाता है-नारायण साहू

nbcindia24/ वीरेन्द्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा ।संविधान दिवस के दिन आज नगर पालिका परिषद दल्ली राजहरा में मुख्य नगरपालिका अधिकारी नारायण साहू ने संविधान दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संविधान दिवस के अवसर पर हमें न सिर्फ स्वतंत्र भारत का नागरिक होने का एहसास होता है बल्कि संविधान में उल्लेखित मौलिक अधिकारों से हमें अपना हक मिलता है साथ ही लिखित मूल कर्तव्यों से हमें नागरिक के तौर पर अपनी जिम्मेदारियों को याद दिलाता है।
हमारे देश में हर साल 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाया जाता है भारत का संविधान सभा ने 26 नवंबर 1949 को भारत के संविधान को अपनाया था। जो 26 जनवरी 1950 से लागू हुआ विदित हो कि बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की 125 वी जन्म दिवस के अवसर पर भारत सरकार द्वारा वर्ष 2015 में 26 नवंबर को संविधान दिवस के तौर पर मनाये जाने की घोषणा की थी। तब से हर वर्ष 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाया जाता है ।सविधान दिवस के अवसर पर मुख्य नगरपालिका अधिकारी नारायण साहू द्वारा संविधान की उद्देशिका का शपथ नगर पालिका के शिवाजी प्रसाद, राकेश पाठक, भूपेंद्र दिली, घनश्याम शर्मा, एलेन चंद्राकर, विपिन बेहरा, राजेंद्र साहू ,बुद्धिमान सिंह, आनंद साहू ,के पी सिंह, गोविंद साहू ,धरमुराम बक्शी, इंद्र यादव, मनोज साहू, सुशील टंडन, अब्दुल कलीम, धन साय ठाकुर, निर्भय राम नरेटी सुनील ताराम ,दशरथ, कुंदन निषाद, देव नारायण , अभिजीत भगत, उमेश्वरी नेताम, ज्योति एवं अन्य अधिकारी कर्मचारियों को दिलाया गया ।

Nbcindia24

You may have missed