Nbcindia24/बालोद जिले में सुबह से छाई घनघोर कोहरे का कहर देखने को मिला। बालोद-धमतरी मुख्य मार्ग स्थित घोटिया चौक में एक पिकअप और ट्रक की जबरदस्त भिड़ंत हुई हैं। बतलाया जा रहा है कि पिकअप सवार डीजे बजाकर वापिस लौट रहे थे। इसी दौरान धमतरी की ओर से आ रहे ट्रक के बीच टक्कर हो गई। हादसे के बाद ट्रक सवार ट्रक छोड़कर फरार हो गए। तो वहीं पिकअप चालक ट्रक में फंसे रहे। जिन्हें बालोद पुलिस व आम नागरिकों की सहयोग से कड़ी मशक्कत के बाद हाइड्रा व जेसीबी मशीन की मदद से सुरक्षित बाहर निकाला गया। बालोद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है

Nbcindia24

