मणिपुर में शहीद हुए कर्नल विप्लव उनकी पत्नी और बेटा का पार्थिव शरीर कुछ ही देर में पहुंचेंगे रायपुर एयरपोर्ट, मुख्यमंत्री देंगे श्रद्धांजलि कल होगा अंतिम संस्कार।

Nbcindia24/रायगढ़। मणिपुर में माओवादी हमले मे शहीद जवानो में रायगढ़ के बेटा शहीद हो गये, रायगढ़ शहर के निवासी और वरिष्ठ पत्रकार सुभाष त्रिपाठी के बड़े बेटे सेना में कर्नल मणिपुर के कूगा में पदस्थ थे ,कर्नल विप्लव  त्रिपाठी 40, पत्नीअनुजा त्रिपाठी 38 वर्ष , बेटा अबीर त्रिपाठी 5 वर्ष पर माओवादियों ने घात लगाकर हमला कर दिया था। इस हमले में कर्नल विप्लव सहित उनका पूरा परिवार शहीद हो गया। वहीं सेना के 4 जवान भी उनके साथ शहीद हो गए थे। यह घटना उस वक्त हुई जब कल रोजाना की भांति चेक पोस्ट का निरीक्षण करने के लिए कर्नल विप्लव अपने तीन गाड़ियों के काफिले के साथ निकले हुए थे ,लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण यह भी था कि उनके साथ उनका परिवार भी उस वक्त उनके उसी गाड़ी में मौजूद था। जब कर्नल चेक पोस्ट का निरीक्षण कर वापस लौट रहे थे उसी बीच माओवादी ने घात लगाकर हमला कर दिया । कर्नल की गाड़ियों के काफिले में पहली गाड़ी ब्लास्ट से उड़ गई जबकि बीच की गाड़ी में स्वयं कर्नल और उनका परिवार था ऐसे में ब्लास्ट के बाद दोनों बची हुई गाड़ियों पर माओवादियों ने मोर्टार और गोलियों की बौछार शुरू कर दी । इस हमले में घटनास्थल पर ही कर्नल विप्लव एवं उनकी पत्नी शहीद हो गए जबकि बेटा गंभीर रूप से घायल था। लेकिन इलाज के दौरान शहीद हो गया। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद शहर में शहीद परिवार के घर सांत्वना देने के लिए लोग उमड़ पड़े और यह सिलसिला दूसरे दिन भी रायगढ़ स्थित उनके निवास पर बना हुआ है । इस घटना से न केवल रायगढ़ बल्कि पूरा देश आक्रोशित है और ग़मगीन भी है।

रायपुर रवाना होते कर्नल के छोटे भाई अनय

कर्नल विप्लव के छोटे भाई मेजर अनय त्रिपाठी भी असम राइफल्स में पदस्थ हैं। वो एक दिन पहले ही मणिपुर में अपने भाई कर्नल विप्लव के पास से रायगढ़ पहुंचे थे। अब ये आज यहां से अपने शहीद हुए बड़े भाई कर्नल विप्लव उनकी पत्नी और उनके शहीद हुए बेटे के पार्थिव शरीर को लेने रायगढ़ से रायपुर एयरपोर्ट पहुँचे हैं।

 

कर्नल विप्लव का पार्थिव शरीर आज शाम 6 बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर में सेना के विशेष विमान से पहुंचेगा। जहां शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल श्रद्धाजंलि देंगे। जिसके बाद कल सुबह 6 बजे हेलीकॉप्टर से उनके और उनके परिजनों के पार्थिव शरीर को रायगढ़ लाया जाएगा । यहां रायगढ़ में म्युनिस्पल मैदान में अंतिम दर्शन के लिए उनके व उनकी पत्नी और बच्चे के पार्थिव शरीर को रखा जाएगा जिसके बाद कल उनका अंतिम संस्कार होगा।

Nbcindia24

You may have missed