nbcindia24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा । बढ़ती हुई महंगाई के खिलाफ में जन जागरण अभियान चलाने की तैयारी , एवं छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा किए जा रहे लोक कल्याणकारी कार्यों को जन जन तक पहुंचाने के लिए जन जागरण अभियान चलाए जाने की तैयारी संबंधी जिला में बैठक लेने के बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष बीरेश ठाकुर दल्लीराजहरा पहुंचे जहाँ पर ब्लाक कांग्रेस कमेटी के द्वारा उनका स्वागत किया गया । चर्चा में श्री ठाकुर ने बताया कि बूथ सेक्टर जोन गठन की प्रगति व नवीन सदस्यता अभियान की तैयारियों को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं से वार्ता की गई हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि सभी ब्लॉक अध्यक्षों को कांग्रेस की नवीन सदस्यता पर्ची वितरित की गई। आगामी 14 नवंबर से 29 नवंबर तक सभी ब्लॉकों में ब्लॉक अध्यक्षों के मार्गदर्शन में जन जागरण अभियान चलाया जाएगा जिसमें पोस्टर पंपलेट पर्चे एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लगातार बढ़ती हुई महंगाई के खिलाफ में जन जागरण अभियान चलाया जाएगा इसके साथ ही साथ कॉन्ग्रेस पार्टी के द्वारा किए वायदों में अधिकांश वायदों को पूरा किए जाने की भी जानकारी आम जनमानस को दी जावेगी। इस दौरान ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अशोक बाम्बेशर , पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष काशीराम निषाद ,पूर्व उपाध्यक्ष रवि जायसवाल,जीवनलाल साहू ,के ईश्वर राव, युवराज साहू ,विवेक मसीह ,रोशन पटेल ,जेबा कुरेशी ,सूरज विभार उपस्थित थे ।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष बीरेश ठाकुर के दल्लीराजहरा पहुँचने पर ब्लाक कांग्रेस कमेटी के द्वारा उनका स्वागत किया गया ।
Nbcindia24
More Stories
प्रधानमंत्री आवास योजना में लापरवाही पर बड़ी कार्यवाही, कमिश्नर ने बड़ेराजपुर के जनपद सीईओ को किया निलंबित
पिकअप से गांजा तस्करी करते पकड़ाया आरोपी,पिकअप से 83 किलो गांजा जप्त
नक्सलियों ने किया आईडी ब्लास्ट,जवान सहित वाहन चालक शहीद