शहीद वीर नारायण सिंह व्यायाम शाला दल्लीराजहरा के महिला एवम पुरूष खिलाड़ी धमतरी में 22 से 24 अक्टूबर तक आयोजित राज्य स्तरीय सब जूनियर ,जूनियर व मास्टर पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में भाग लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अनेक मेडल हासिल किए ।

nbcindia24 /वीरेन्द्र भारद्वाज / दल्लीराजहरा । शहीद वीर नारायण सिंह व्यायाम शाला दल्लीराजहरा के महिला एवम पुरूष खिलाड़ी धमतरी में 22 से 24 अक्टूबर तक आयोजित राज्य स्तरीय सब जूनियर ,जूनियर व मास्टर पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में भाग लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अनेक मेडल हासिल किए हैं । ये सभी विजेता खिलाड़ी हैदराबाद में 17 से 20 नवम्बर तक होने वाले राषटीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे । विजेता खिलाड़ियों का सम्मान स्थानीय शहीद वीर नारायण सिंग व्यायाम शाला में किया गया । सम्मान समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष शिबु नायर थे ।विशेष अतिथि के रूप में ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशोक बाम्बेशर व उपाध्यक्ष विधानसभा डौंडीलोहारा जोश कोसी थे । मुख्य अतिथि श्री नायर ने विजेता खिलाड़ियों को सुभकामनाये देते हुए कहा कि स्थानीय व्यायाम शाला के खिलाड़ियों ने श्रेष्ठ प्रदर्शन कर अपना लोहा मनवाया है आने वाले नेशनल खेल में भी सभी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर देश व राज्य का नाम रोशन करे । सब जूनियर में महिला खिलाड़ि संजना बाम्बेशर 43 किग्रा में सिल्वर, 52किग्रा में निधि साहू गोल्ड, 63किग्रा में नवमिश सिल्वर,43किग्रा में लोकेश्वरी सिल्वर, मेडल जीता। वही जूनियर वर्ग में खुसबू बाम्बेशर गोल्ड, भारती विश्वकर्मा सिल्वर, सृस्टि विभार गोल्ड, एवम ललीता नायक गोल्ड मेडल लेकर स्ट्रांग गर्ल का खिताब जीती । बैंच प्रेस में प्रिया गोल्ड,सीनियर वर्ग के 52 किलोग्राम में मंजू उर्वशा गोल्ड , 63 किग्रा में ज्योति विभार सिल्वर, 72 किलोग्राम में रोहिणी गोल्ड,84किलोग्राम में भुनेश्वरी गोल्ड,व 47किलोग्राम में अंजना सिंह गोल्ड मेडल हासिल किया ।मास्टर वर्ग में लोचन सोनी बेंच प्रेस सिल्वर ,पावर लिफ्टिंग में गोल्ड ,74 किलोग्राम में कृष्णमूर्ति गोल्ड मेडल जीता । सब जूनियर के 59 किलोग्राम लोकेश कुमार गोल्ड ,जूनियर वर्ग में 74 किग्रा आकाश कुमार कास्य,59 किलोग्राम दिनेश कुमार कास्य ,59किलोग्राम संजयनाथ सिल्वर ,सिनीयर वर्ग के 74 किलोग्राम आदर्श सुक्ला गोल्ड मेडल लिए । मास्टर वर्ग में लोचन सोनी ,कृष्णमूर्ति ,रंजीत ठाकुर ने गोल्ड पदक हासिल किए । टीम के कोच हरिनाथ राव व मैनेजर अमित गंग बोइर थे ।

Nbcindia24

You may have missed