‘‘बालोद दीपक‘‘ से जगमगाएगा दिवाली, स्वसहायता समूहों द्वारा बनाया जा रहा गोबर के दिए

Nbcindia24/बालोद कलेक्टर जनमेजय महोबे के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अन्तर्गत गठित स्व-सहायता समूहों की महिलाओं के द्वारा ‘‘बालोद दीपक’’ ब्रांड नाम से गोबर का दीया बनाया जा रहा है। समूह की महिलाओं के द्वारा गोबर के दीये के साथ ऊॅ, श्री, स्वास्तिक, शुभ-लाभ, हवन कुण्ड आदि भी बनाया जा रहा है। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के सहायक परियोजना अधिकारी ने बताया कि दीया निर्माण का कार्य ग्राम डढ़ारी, कन्हारपुरी, हितेकसा, धनोरा, मासुल, खर्रा, गुजरा आदि ग्रामों के स्वसहायता समूह की महिलाओं द्वारा किया जा रहा हैं। उन्होंने बताया कि जिले में विगत वर्ष समूह की महिलाओं के द्वारा लगभग दो लाख रूपए के गोबर के दीये का विक्रय किया गया था। इस वर्ष भी लक्ष्य रखकर दीयों का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि उक्त सामग्रियों के विक्रय हेतु शासकीय कार्यालयों में स्टॉल लगाकर एवं स्थानीय बाजारों में विक्रय की जाएगी। उन्होंने बताया कि गोबर के दीये की स्थानीय बाजार के साथ-साथ अन्य जिले से भी ऑर्डर प्राप्त हो रहा है।

Nbcindia24

You may have missed