शिक्षा मंत्री के हाथों शिक्षकों का हुआ सम्मान, शिक्षकों एवं गुरूजनों का सम्मान प्राचीनकाल से होता चला आ रहा:- मंत्री प्रेमसाय टेकाम

Nbcindia24/बालोद/ प्रदेश के आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास, स्कूल शिक्षा तथा सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम आज नगर पंचायत अर्जुन्दा के आदर्श भारती विद्यालय प्रांगण में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में शामिल हुए। उन्होंने गुण्डरदेही विधानसभा क्षेत्र के वर्ष 2019-20 व वर्ष 2020-21 में सेवानिवृत्त हुए शिक्षक एवं संकुल स्तरीय उत्कृष्ट शिक्षकों को शॉल और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। शिक्षक सम्मान समारोह में दिवंगत शिक्षकों के परिजन, सेवानिवृत्त शिक्षकों सहित 172 उत्कृष्ट शिक्षकों का सम्मान हुआ।

शिक्षक सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री डॉ. टेकाम ने कहा कि समाज के विकास में शिक्षकों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। शिक्षकों एवं गुरूजनों का सम्मान प्राचीनकाल से होता चला आ रहा है। शिक्षक विद्यार्थियों के मार्गदर्शन के साथ समाज के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशानुरूप प्रदेश में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। बच्चों को अंग्रेजी माध्यम में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने प्रदेश के सभी विकासखण्डों में स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल संचालित किया जा रहा है।

मंत्री डॉ. टेकाम ने गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम कांदुल के शासकीय हाईस्कूल भवन निर्माण के लिए 40 लाख रूपए की घोषणा की।

संसदीय सचिव व गुण्डरदेही विधायक श्री कुंवर सिंह निषाद ने सम्मानित शिक्षकों को बधाई एवं शुभकामनाएॅ दी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षक ही बच्चो की प्रतिभा को निखारकर उनके सर्वांगीण विकास में योगदान देता है।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सोनादेवी देशलहरा, नगर पंचायत अध्यक्ष श्री चंद्रहास देवांगन, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती चंद्रप्रभा सुधाकर सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक श्री बिरेश ठाकुर, श्री कृष्णा दुबे आदि व विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

Nbcindia24

You may have missed