दल से बिछड़े हाथी के बच्चे का ईलाज के 9 दिन बाद मौत, विभाग पर उठ रहे सवाल।

Nbcindia24/बालोद जिले के दल्ली राजहरा वन परिक्षेत्र में मृत मिला लगभग ढाई वर्षीय मेल हाथी का बच्चा, सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर मौजूद, दल्ली राजहरा परिक्षेत्र के कोकान-पदेटोला मार्ग समीप जंगल से लगे खेत मिला शव, मौके पर दुर्ग संभाग सीसीएफ शालिनी रैना, बालोद डीएफओ मयंक पांडे सहित विभाग की टीम मौजूद, घटनास्थल पर पोस्टमार्टम व अंतिम संस्कार की तैयारी में जुटा विभाग।

बतला दे कि जिले में विचरण कर रहे 22 से भी अधिक हाथियों के दल से बिछड़ कर बीते 11 सितंबर को दल्ली राजहरा परिक्षेत्र के ही खलारी-सलाईटोला समीप जंगल से लगे खेत में घायल मिला था, जिनका पशु चिकित्सक टीम को मौके पर बुलावा इलाज कराया गया था, जिसके बाद से बीते 9 दिनों से क्षेत्र में विचरण कर रहे थे जिसपर विभाग अपना नजर बनाया हुआ था, लेकिन आज सुबह हाथी के शव को खेत में देखा गया।

बड़ा सवाल…

दल से बिछने और 9 दिन पहले घायल मिले हाथी के बच्चे की आज मौत ने विभाग पर कई सवाल खड़े कर रहें

  • कही विभाग की अनदेखी तो नही हुई
  • दल से बिछड़ने के कारण उसका मानसिक स्थिति कैसा था।
  • कही उन्हें उपचार का और जरूरत तो नही था।
  • क्या दल से बिछड़ने के बाद विभाग ने उनके आहार के लिए कोई व्यवस्था किया था।
  • जब पता है दल से बिछड़ गया है स्वास्थ भी खराब था तो क्या प्रतिदिन उनका मॉनिटरिंग किया गया।
  •  हाथी का बच्चा दल से बिछड़ गया था तो उसको दल से मिलाने के लिए वन विभाग ने क्या किया।

आपको बताना यह भी जरूरी है कि विभाग द्वारा हाथी दल की मौजूदगी के सम्बंध में प्रतिदिन जानकारी साझा करने विभाग द्वारा सोशल मीडिया व्हाट्सएप पर “हाथी मित्र बालोद” ग्रुप बनाया गया है जिसमे प्रतिदिन हाथियों की मौजूदगी को लेकर फ़ोटो व जानकारी अपलोड किया था है, परन्तु दल से बिछड़े इस हाथी का कोई रिपोर्ट आज तक नही दिया गया।
तो क्या…?

Nbcindia24

You may have missed