Nbcindia24/ आज बालोद दौरे पर आ रहे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जिला मुख्यालय से 3 किलोमीटर पर स्थित ग्राम जुंगेरा में विश्वकर्मा जयंती व लोकार्पण कार्यक्रम में करेंगे शिरकत मुख्यमंत्री के अलावा नागरिक आपूर्ति मंत्री शिवकुमार डहरिया, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम भी कार्यक्रम में करेंगे शिरकत।
जारी प्रोटोकॉल के अनुसार मुख्यमंत्री 12.15 बजे पुलिस परेड ग्राउण्ड रायपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा बालोद जिले के ग्राम जुंगेरा के लिए प्रस्थान करेंगे और वहां दोपहर 12.50 बजे से आयोजित विश्वकर्मा जयंती एवं लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होने के पश्चात 01:45 को रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ग्राम जंगेरा से डौंडीलोहारा में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया निवास भी जा सकते है।
हालांकि इस संबंध में प्रशासनिक प्रोटोकॉल अभी तक जारी नहीं हुआ है।
वही कल गुरुवार को छत्तीसगढ़ सरकार में संसदीय सचिव व गुंडरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद कार्यक्रम स्थल ग्राम जंगेरा में पहुंच तैयारियों का जायजा लिए और कलेक्टर जन्मेजय महोबे से कार्यक्रम के सम्बंध में चर्चा किया।
More Stories
प्रधानमंत्री आवास योजना में लापरवाही पर बड़ी कार्यवाही, कमिश्नर ने बड़ेराजपुर के जनपद सीईओ को किया निलंबित
पिकअप से गांजा तस्करी करते पकड़ाया आरोपी,पिकअप से 83 किलो गांजा जप्त
नक्सलियों ने किया आईडी ब्लास्ट,जवान सहित वाहन चालक शहीद