Nbcindia24/रायपुर । 75 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश में चार और ने जिले की घोषणा की है 4 नए जिलों में मनेंद्रगढ़ सक्ती मानपुर और सारंगढ शामिल हैं क्षेत्रवासियों द्वारा पिछले लंबे समय से इन्हें जिला बनाने की मांग किया जा रहा था इस पर मुख्यमंत्री ने मुहर लगा दी।
इसके साथ ही सीएम बघेल ने 18 नए तहसीलों की घोषणा की है जिसमे नांदघाट , सोहेला , सीपत , बोदरी , बिहारपुर , चांदो , रधुनाथ नगर , डौरा- कोचली , कोटमी- सकोला , सरिया , छाल , अजगरबहार , बरपाली , अहिवारा सरोना , कोरर , बारसुर मर्दापाल , धनोरा , अड़भार , गंगलूर , कुटरू , लालबहादुर नगर , तोंगपाल को नया तहसील बनाया गया है ।
मनेन्द्रगढ़ जिले की घोषणा मनेन्द्रगढ़ में भारी आतिशबाजी पूरा शहर गुलाल से हुआ लाल आम जनता सड़को पर आकर जमकर कर रहे है आतिशबाजी।
More Stories
नक्सलियों ने किया आईडी ब्लास्ट,जवान सहित वाहन चालक शहीद
बीजापुर के कुटरू में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी ब्लास्ट में 8 जवानों सहित एक वाहन चालक के शहीद होने की खबर अत्यंत दुःखद- मुख्यमंत्री
फरसगांव का आदित्य अब पढ़ेगा राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कालेज देहरादून में