Nbcindia24/रायपुर । 75 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश में चार और ने जिले की घोषणा की है 4 नए जिलों में मनेंद्रगढ़ सक्ती मानपुर और सारंगढ शामिल हैं क्षेत्रवासियों द्वारा पिछले लंबे समय से इन्हें जिला बनाने की मांग किया जा रहा था इस पर मुख्यमंत्री ने मुहर लगा दी।
इसके साथ ही सीएम बघेल ने 18 नए तहसीलों की घोषणा की है जिसमे नांदघाट , सोहेला , सीपत , बोदरी , बिहारपुर , चांदो , रधुनाथ नगर , डौरा- कोचली , कोटमी- सकोला , सरिया , छाल , अजगरबहार , बरपाली , अहिवारा सरोना , कोरर , बारसुर मर्दापाल , धनोरा , अड़भार , गंगलूर , कुटरू , लालबहादुर नगर , तोंगपाल को नया तहसील बनाया गया है ।
मनेन्द्रगढ़ जिले की घोषणा मनेन्द्रगढ़ में भारी आतिशबाजी पूरा शहर गुलाल से हुआ लाल आम जनता सड़को पर आकर जमकर कर रहे है आतिशबाजी।
More Stories
BALOD: लाटाबोड़ से जिले में समाधान शिविर का आगाज, कल 06 मई को ग्राम खलारी में होगा आयोजित
जिला पंचायत अध्यक्ष की पहल से टोटापारा को मिला पेयजल राहत,नए हैंडपंप से ग्रामीणों में खुशी की लहर
क्षेत्रीय विकास के मुद्दों पर जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी से प्रतिनिधिमंडल ने की चर्चा