सीएम बघेल ने स्वतंत्रता दिवस पर 4 जिले व 18 नए तहसीलों की घोषणा।

Nbcindia24/रायपुर । 75 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश में चार और ने जिले की घोषणा की है 4 नए जिलों में मनेंद्रगढ़ सक्ती मानपुर और सारंगढ शामिल हैं क्षेत्रवासियों द्वारा पिछले लंबे समय से इन्हें जिला बनाने की मांग किया जा रहा था इस पर मुख्यमंत्री ने मुहर लगा दी।

इसके साथ ही सीएम बघेल ने 18 नए तहसीलों की घोषणा की है जिसमे नांदघाट , सोहेला , सीपत , बोदरी , बिहारपुर , चांदो , रधुनाथ नगर , डौरा- कोचली , कोटमी- सकोला , सरिया , छाल , अजगरबहार , बरपाली , अहिवारा सरोना , कोरर , बारसुर मर्दापाल , धनोरा , अड़भार , गंगलूर , कुटरू , लालबहादुर नगर , तोंगपाल को नया तहसील बनाया गया है ।

 

मनेन्द्रगढ़ जिले की घोषणा मनेन्द्रगढ़ में भारी आतिशबाजी पूरा शहर गुलाल से हुआ लाल आम जनता सड़को पर आकर जमकर कर रहे है आतिशबाजी।

 

 

 

Nbcindia24

You may have missed