
Nbcindia24/रायगढ़ जिले के खरसिया युवा व्यवसायी व वार्ड पार्षद राहुल अग्रवाल के मासूम पुत्र को शनिवार दोपहर किडनैपर द्वारा किडनैप कर लिया गया था. इसकी जानकारी परिजनों को होने पर परिजन तत्काल इसकी सूचना पुलिस से की. जिस पर पुलिस ने मामले में गंभीरता दिखाते हुए नाकेबंदी कर जांच शुरू की.

वही मामले में पुलिस को सीसीटीवी कैमरे में मासूम को किडनैप कर ले जाते किडनैपर की तस्वीरे कैद मिली. जिसके आधार पर पुलिस लगातार घेराबंदी और खोजबीन कर बीती रात्रि 1:00 बजे झारखंड के खूंटी जिला से किडनैपर के पास बच्चे को सकुशल बरामद कर आरोपी को हिरासत में ले लिया. किडनैपर का नाम खिलावन बता जा रहा है. जिसे पुलिस अपने हिरासत में ले पूछताछ शुरू कर दिया है. आखिर मासूम को किडनैप करने के पीछे किडनैपर का क्या मंशा रहें होंगे इसको लेकर पुलिस जल्द खुलासा कर सकती है।
More Stories
CG बड़ी खबर: बालोद सियादेवी मंदिर में बड़ा हादसा टला, रपटापुल पार करते बहे दो युवक..?Video
बड़ी खबर बालोद: दल्ली राजहरा थाना में पदस्थ ASI ने फांसी लगाकर की आत्महत्या।
बालोद की लखपति दीदी खिलेश्वरी को दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस पर विशेष अतिथि का सम्मान