तुंहर विधायक तुंहर द्वार, जनता ने कहा हमर विधायक हमर मुहाटी।

तुंहर विधायक तुंहर द्वार कार्यक्रम के तहत विधायक ने सुनी समस्याएं

अधिकारी को एक सप्ताह में आवेदनों का निराकरण करने दिया आदेश


Nbcindia24/Balod/ केशव शर्मा देवरीबंगला / प्रदेश सरकार की तरह विधायक व संसदीय सचिव ने भी सात गांव में तूंहर विधायक तुंहर द्वार कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों एवं पंचायत प्रतिनिधियों की समस्याएं सुनी तथा मौके पर उपस्थित अधिकारियों को एक सप्ताह में निराकरण करने का निर्देश दिया। विधायक व संसदीय सचिव कुंवरसिंह निषाद ने कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार की योजनाएं गांव, गरीब, किसान, युवा एवं महिलाओं के हित के लिए बनाई गई है। इसका लाभ संबंधित लोगों को मिले। अधिकारी कर्मचारी प्रत्येक पात्र व्यक्ति को योजना का लाभ दिलाएं। राजीव गांधी किसान न्याय योजना तथा गोधन न्याय योजना किसानों के लिए लाभकारी है। कई योजनाओं की राशि केंद्र सरकार ने रोक दी है। केंद्र की भाजपा सरकार ने पर्याप्त मात्रा में रासायनिक खाद छत्तीसगढ़ सरकार को उपलब्ध नहीं कराया। जनता केंद्र सरकार को सबक सिखाएं। मोदी सरकार उद्योगपतियों की सरकार है। उन्हें गांव, गरीब, किसान से कोई मतलब नहीं है। संसदीय सचिव ने ग्राम पंचायतों को विकास एवं निर्माण कार्य के लिए बहुत बड़ी राशि उपलब्ध कराने आश्वासन दिया। जनसंपर्क कार्यक्रम को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कोदूराम दिल्लीवार तथा जनपद अध्यक्ष जागृत सोनकर ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री केशव शर्मा, जीवन कश्यप, जनपद सदस्य ज्योति ठाकुर, दीपिका देशलहरे, संतोष निषाद, सागर साहू, ऐनकुमार साहू, सरपंच विजय कुमार कुंजाम सोमिन भुभार्य, निशा शर्मा, दिलेश्वर भूआर्य, भूषण यदु, इंदु भुभार्य, दुखुराम देवांगन, सुनील ठाकुर, सीईओ दीपक ठाकुर, मनरेगा अधिकारी नीरज वर्मा सहित विद्युत, राजस्व, शिक्षा, आरईएस सिंचाई विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। किसानों ने संसदीय सचिव से मटिया मोती नाला जलाशय से सिंचाई के लिए पानी तथा विद्युत की पर्याप्त आपूर्ति की मांग की। ग्रामीणों के अधिकांश आवेदन प्रधानमंत्री आवास निराश्रित पेंशन सड़क गरीबी रेखा में नाम जुड़वाने के लिए दिए थे। विधायक व संसदीय सचिव के कार्यक्रम महाराजपुर कोलियारा, गिधवा, पिंनकापार फुलसुंदरी, खामभाट तथा गणेश खपरी में संपन्न हुए।

Nbcindia24

You may have missed