Breaking
Fri. Nov 21st, 2025

Nbcindia24/Mp।सतना अपने अवैध संबंधों को छिपाने के मकसद से एक डेंटिस्ट ने अपनी ही असिस्टेंट की हत्या कर दी और उसके शव को अपनी क्लीनिक के बगल में खाली जमीन पर मजदूरों से गड्ढा खुदवाकर दफना दिया। मृतिका की मां ने 1 फरवरी को अपनी 23 वर्षीया बेटी भानू केवट की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोपी डेंटिस्ट कई दिनों तक पुलिस को चकमा देता रहा मगर अंतत: पुलिस की सख्ती के आगे टूट गया और अपने जुर्म को कुबूल कर लिया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के निशानदेही पर जमीन से शव को बाहर निकाला।

युवती डॉक्टर पर शादी का दबाव बना रही थी जिसके कारण डॉक्टर ने उसकी हत्या कर दी। डॉक्टर ने शव के साथ एक मृत कुत्ते को भी दफना दिया था ताकि अगर गंध आए तो आसपास के लोगों को यही लगे कि कहीं कुत्ता मर गया है इसी वजह से दुर्गंध आ रही है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 302 और हत्या कर साक्ष्य मिटाने पर आईपीसी की धारा 201 के तहत मामला दर्ज कर हिरासत में लिया है ।

Nbcindia24

Related Post

You Missed