Nbcindia24/प्रदेश की महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया ने आज नगर पालिका परिषद दल्लीराजहरा के कार्यालय परिसर में गढ़ कलेवा का शुभारंभ किया जहां लोगों को छत्तीसगढ़ के विभिन्न पारंपरिक व्यंजन का स्वाद ले सकेंगे।
मंत्री श्रीमती भेड़िया ने नगर पालिका परिषद दल्लीराजहरा के वार्ड क्रमांक-13 में गोधन न्याय योजना के तहत 19.11 लाख रूपए लागत के गौठान निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। जहां हरेली पर्व के अवसर पर कृषि औजारों की पूजा कर छत्तीसगढ़ की पारंपरिक खेल कुर्सी दौड़ व मटका फोड़ प्रतियोगिता आनंद ले उपस्थित नागरिकों को छत्तीसगढ़ के प्रथम पर्व ‘‘हरेली‘‘ की बधाई एवं शुभकामनाएॅ दी।
इस अवसर पर नगर पालिका परिषद दल्लीराजहरा के अध्यक्ष श्री शीबू नायर सहित पार्षदगण, मंत्री प्रतिनिधि श्री पीयूष सोनी, एस.डी.एम. श्रीमती प्रेमलता चंदेल, नगर पालिका परिषद के मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री नारायण साहू, गणमान्य नागरिक आदि मौजूद थे।
More Stories
कोंडासांवली के ग्रामीणों को देख भावुक हुई दीपिका पीएम मोदी से सुविधा पहुंचाने की अपील
प्रधानमंत्री आवास योजना में लापरवाही पर बड़ी कार्यवाही, कमिश्नर ने बड़ेराजपुर के जनपद सीईओ को किया निलंबित
पिकअप से गांजा तस्करी करते पकड़ाया आरोपी,पिकअप से 83 किलो गांजा जप्त