
Nbcindia24/ छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में पुलिस ने मजदुर तस्करी करने के मामले में 35 लाख रुपए नगद समेत 6 संदेहियों को गिरफ्तार किया है। वहीँ घटना पर पुलिस ने प्रकरण को आगे की कार्यवाही के लिए आयकर विभाग को सौंप दिया है। इस संबंध में बिलासपुर एसपी दीपक कुमार झा ने बताया कि हिर्री पुलिस को जानकारी मिली कि लगभग 35 लाख रुपए नगद लेकर एक गाडी में कुछ लोग मध्यप्रदेश के रास्ते से मजदुर की तस्करी करने के लिए आ रहें है, जिसकी जानकारी पुलिस को डिंडौरी बाडर से मिल चुकी थी, जिसे दबोचने के लिए एक स्पेशल टीम बनाई गई और इन संदेहियों को भोजपुरी टोल-प्लाज़ा समीप नेशनल हाइवे ओवेरब्रिज के पास घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया।

इस दौरान गिरफ्तार किए गए सभी 6 संदेही बलौदा-बाज़ार और महासमुंद जिले के निवासी निकले। इनके पास से पुलिस को 34 लाख 3 हजार 200 रुपए से नगद बैग से बरामद हुए। जिस पर पुलिस पूछताछ में संदेही मनहरण साहू, निमेश पटेल, कृपाल पटेल, रुखमन नायक, मन्नूलाल निषाद समेत गौरीशंकर खैरवार ने राजस्थान की 6 फैक्ट्री के लिए मजदूरों को एडवांस लेने के लिए पैसा लाया गया है। हालाकि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आगे की कार्यवाही हेतु आयकर विभाग को प्रकरण सौंपकर आगे की विवेचना में जुट गई है।
More Stories
CG बड़ी खबर: बालोद सियादेवी मंदिर में बड़ा हादसा टला, रपटापुल पार करते बहे दो युवक..?Video
बड़ी खबर बालोद: दल्ली राजहरा थाना में पदस्थ ASI ने फांसी लगाकर की आत्महत्या।
बालोद की लखपति दीदी खिलेश्वरी को दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस पर विशेष अतिथि का सम्मान