
Nbcindia24/ छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में पुलिस ने मजदुर तस्करी करने के मामले में 35 लाख रुपए नगद समेत 6 संदेहियों को गिरफ्तार किया है। वहीँ घटना पर पुलिस ने प्रकरण को आगे की कार्यवाही के लिए आयकर विभाग को सौंप दिया है। इस संबंध में बिलासपुर एसपी दीपक कुमार झा ने बताया कि हिर्री पुलिस को जानकारी मिली कि लगभग 35 लाख रुपए नगद लेकर एक गाडी में कुछ लोग मध्यप्रदेश के रास्ते से मजदुर की तस्करी करने के लिए आ रहें है, जिसकी जानकारी पुलिस को डिंडौरी बाडर से मिल चुकी थी, जिसे दबोचने के लिए एक स्पेशल टीम बनाई गई और इन संदेहियों को भोजपुरी टोल-प्लाज़ा समीप नेशनल हाइवे ओवेरब्रिज के पास घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया।

इस दौरान गिरफ्तार किए गए सभी 6 संदेही बलौदा-बाज़ार और महासमुंद जिले के निवासी निकले। इनके पास से पुलिस को 34 लाख 3 हजार 200 रुपए से नगद बैग से बरामद हुए। जिस पर पुलिस पूछताछ में संदेही मनहरण साहू, निमेश पटेल, कृपाल पटेल, रुखमन नायक, मन्नूलाल निषाद समेत गौरीशंकर खैरवार ने राजस्थान की 6 फैक्ट्री के लिए मजदूरों को एडवांस लेने के लिए पैसा लाया गया है। हालाकि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आगे की कार्यवाही हेतु आयकर विभाग को प्रकरण सौंपकर आगे की विवेचना में जुट गई है।
More Stories
BALOD: लाटाबोड़ से जिले में समाधान शिविर का आगाज, कल 06 मई को ग्राम खलारी में होगा आयोजित
जिला पंचायत अध्यक्ष की पहल से टोटापारा को मिला पेयजल राहत,नए हैंडपंप से ग्रामीणों में खुशी की लहर
क्षेत्रीय विकास के मुद्दों पर जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी से प्रतिनिधिमंडल ने की चर्चा