Nbcindia24/Balod/ अनिल सुथार कुसुमकसा– छत्तीसगढ़ शासन की महत्वपूर्ण नरवा गरवा, घुरवा, बाड़ी योजना के तहत डौंडी विकासखण्ड के ग्राम पंचायत भर्रीटोला-43 में निर्मित आदर्श गोकुल गौठान का निर्माण व उसके समीप नाले में स्टापडेम निर्माण व चारागाह भूमि में लगभग 2 करोड़ से भी अधिक रुपयों के खर्च करने के बाद भी उसका लाभ शासन के मंशा के अनुरूप मवेशियों को व महिला स्व सहायता समूह की सदस्यों को नही मिल पा रहा है इस संबंध में पत्रकार द्वारा प्रशासनिक अधिकारी जानकारी देने के बाद प्रशासनिक अमला मंगलवार को भर्रीटोला 43 के गौठान पहुंचकर महिला स्व सहायता समूह की सदस्यों पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों से चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
अनुविभागीय अधिकारी( राजस्व) डौंडी लोहारा श्रीमती प्रेमलता चंदेल ने गौठान परिसर में उपस्थित महिला समूह की सदस्यों से गौठान में संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने की अपील की ,गौठान में गोबर खरीदी व खरीदे गए गोबर से वर्मी कम्पोस्ट के माध्यम से जैविक खाद बनाने ,मुर्गी पालन ,मछली पालन , व चारागाह की जमीन पर मवेशी का चारा व सब्जी का उत्पादन कर अपनी आर्थिक स्थिति सदृढ़ करने की बात कही ,शासन द्वारा चारागाह की जमीन को तार फिनिशिंग से घेरा गया है पानी के लिए बोर खनन व बोर से पानी सप्लाई के लिए सोलर सिस्टम से विद्युत लाइन कनेक्शन किया गया ,सिंचाई हेतु पाइप लाइन बिछाई गई है ,उसका उपयोग करने की सलाह दी ,गौठान में भी सभी सुविधाएं है उसका उपयोग करने की बात कही ,ग्राम के मवेशियों को गौठान में लाने का निर्देश चरवाहा को दिए जिस पर चरवाहा ने बुधवार से मवेशियों को गौठान में लाने की सहमति दी ,उसके बाद अनुविभागीय अधिकारी ,जल संसाधनविभाग द्वारा बनाये गए स्टापडेम का निरीक्षण करने पहुंची जहाँ पर स्टापडेम के पास बनी सीढ़ियों में दरार व पिंचिग किये गए बोल्डर के उखड़ने से अवगत कराया गया व 200 मीटर के अन्यराल में दो स्टापडेम बनाये जाने से उसकी उपयोगिता किया होगी जिस पर अनुविभागीय अधिकारी ने जल संसाधन विभाग से जानकारी मंगाने की बात कही
इस अवसर पर अनिल सुथार पूर्व जनपद सदस्य व संयुक्त महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी बालोद ने ग्राम पंचायत भर्रीटोला 43 के गौठान निर्माण के साथ ही नाले में लगभग 800 मीटर के अंतराल में दो स्टापडेम जल संसाधन विभाग व एक स्टापडेम ग्रामीण यांत्रिकीय विभाग के द्वारा बनाये जाने से उक्त तीनों स्टापडेम की उपयोगिता समझ से परे है , पिंचिग के कार्य मे लगे बोल्डर के उखड़ने लगे है वही स्टापडेम के पास बनी सीढ़ियों में दरारें आ गई साथ ही गौठान में मवेशियों को लाने व महिला समूह की सदस्यों को गौठान से रोजगार मूलक कार्य करने के लिए हार्टिकल्चर, कृषि विभाग ,मत्स्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी से प्रशिक्षण दिलाने व निर्धारित समय सीमा में महिला समूह के द्वारा किये जा रहे कार्यो की समीक्षा व प्रोत्साहन करने का निवेदन अनुविभागीय अधिकारी से किये ,अनिल सुथार ने बताया कि गौठान के संचालन हेतु प्रबंधन समिति बनाई गई है किंतु वह समिति सिर्फ कागजों में ही बन कर रह गया ,गौठान के संचालन के लिए गठित प्रबंधन समिति के पदाधिकारियों को प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा ना तो कोई प्रशिक्षण और ना ही कभी बैठक कर दिशा निर्देश दिये गए
इस अवसर पर विनय देवांगन नायब तहसीलदार ,एम एल भेड़िया एस डी ओ (आर ई एस डोंडी) ,योगेश कुमार देवांगन पी ओ नरेगा डोंडी , लोकेश वर्मा सब इंजीनियर ,चिंताराम मालेकर पटवारी ,देवहारी कृषि विस्तार अधिकारी ,संजय बैस जनपद सदस्य ,घनश्याम गुनेन्द्र सरपंच ग्राम पंचायत भर्रीटोला ,महिला समूह की सदस्य व ग्रामीणजन उपस्थित थे
मिथलेश निरोटी उपाध्यक्ष जिला पंचायत बालोद ने दूरभाष पर बताया कि छत्तीसगढ़ शासन की महत्वपूर्ण नरवा गरवा ,घुरवा ,बाड़ी योजना के तहत भर्रीटोला में आदर्श गौठान का निर्माण हुआ गौठान में मवेशियों को लाना चाहिए , व गौठान के अंतर्गत शासन द्वारा महिलाओं के आर्थिक स्थिति को सदृढ़ करने स्वरोजगार योजनाओं में महिला समूहों को प्रेरित करना चाहिए , वही नाले में लगभग 800 मीटर के अंदर तीन स्टापडेम का निर्माण व नाले पर वाल व पिचिंग कार्य 1.70 करोड़ का होना जांच का विषय है ,शासन के किसी भी योजना मे लापरवाही बर्दाश्त नही करने की बात कही
More Stories
पिकअप से गांजा तस्करी करते पकड़ाया आरोपी,पिकअप से 83 किलो गांजा जप्त
नक्सलियों ने किया आईडी ब्लास्ट,जवान सहित वाहन चालक शहीद
बीजापुर के कुटरू में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी ब्लास्ट में 8 जवानों सहित एक वाहन चालक के शहीद होने की खबर अत्यंत दुःखद- मुख्यमंत्री