Nbcindia24/Big ब्रेकिंग राजनांदगांव। बसंत शर्मा की रिपोर्ट। डोंगरगढ़ माँ बम्लेश्वरी मंदिर के सामने निर्माणाधीन रोपवे में उस समय एक बड़ा हादसा हो गया जब ट्राली में सवार मजदूर नीचे आ रहा था. तभी ट्राली लाक नहीं होने से सीधे नीचे आ गिरी और मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई.
डोंगरगढ़ माँ बम्लेश्वरी मंदिर में छिरपानी मुक्तिधाम के समीप नए रोपवे का निर्माण कार्य चल रहा है. इस दौरान ट्राली से ही निर्माण सामग्री नीचे से ऊपर पहुंचाई जा रही है. काम करने के बाद 32 वर्षीय मजूदर गोपीराम पटौती रोपवे की ट्राली में सवार होकर नीचे आ रहा था. इसी बीच अचानक ट्राली नीचे गिर गई. हादसा इतना भीषण था कि घटना स्थल पर ही मजदूर की मौत हो गई. जैसे ही यह जानकारी शहर में फैली बड़ी संख्या में लोग पहुंचने लगे. ट्रस्ट से जुड़े पदाधिकारी भी घटना स्थल पहुंचे लेकिन कोई भी कुछ कहने को तैयार नहीं था. इस संबंध में डोंगरगढ़ के एसडीएम अविनाश भोई ने कहा है कि घटना की जानकारी मिली है. एक मजदूर के घायल होने की भी सूचना है. घटना को लेकर और पतासाजी की जा रही है.
More Stories
ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सामने आया बड़ा घोटाला,रोजगार सहायिका पर मनरेगा मास्टररोल में फर्जीवाड़ा कर हितग्राहियों के पैसे गबन करने का आरोप
नगरी ब्लॉक की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिकाओं की एक दिवसीय हड़ताल,नगर में रैली निकालकर सौंपा ज्ञापन
CG: माँ लिंगेश्वरी की एक अनोखा और चमत्कारी मंदिर, कल 3सितंबर को खुलंगे गुफा का द्वार, निसंतान दंपतियों के लिए विशेष महत्व।