Nbcindia24/Big ब्रेकिंग राजनांदगांव। बसंत शर्मा की रिपोर्ट। डोंगरगढ़ माँ बम्लेश्वरी मंदिर के सामने निर्माणाधीन रोपवे में उस समय एक बड़ा हादसा हो गया जब ट्राली में सवार मजदूर नीचे आ रहा था. तभी ट्राली लाक नहीं होने से सीधे नीचे आ गिरी और मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई.
डोंगरगढ़ माँ बम्लेश्वरी मंदिर में छिरपानी मुक्तिधाम के समीप नए रोपवे का निर्माण कार्य चल रहा है. इस दौरान ट्राली से ही निर्माण सामग्री नीचे से ऊपर पहुंचाई जा रही है. काम करने के बाद 32 वर्षीय मजूदर गोपीराम पटौती रोपवे की ट्राली में सवार होकर नीचे आ रहा था. इसी बीच अचानक ट्राली नीचे गिर गई. हादसा इतना भीषण था कि घटना स्थल पर ही मजदूर की मौत हो गई. जैसे ही यह जानकारी शहर में फैली बड़ी संख्या में लोग पहुंचने लगे. ट्रस्ट से जुड़े पदाधिकारी भी घटना स्थल पहुंचे लेकिन कोई भी कुछ कहने को तैयार नहीं था. इस संबंध में डोंगरगढ़ के एसडीएम अविनाश भोई ने कहा है कि घटना की जानकारी मिली है. एक मजदूर के घायल होने की भी सूचना है. घटना को लेकर और पतासाजी की जा रही है.
More Stories
CG BIG BREAKING: मालगाड़ी के सामने कूदकर ऑन ड्यूटी स्टेशन मास्टर ने की आत्महत्या !
दलहन, तिलहन, मक्का, कोदो, कुटकी, रागी एवं कपास की फसल लेने वालों को भी मिलेगा कृषक उन्नति योजना का लाभ प्रति एकड़ दस हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि मिलेगी कृषि विभाग ने जारी किए विस्तृत दिशा-निर्देश
युक्तियुक्तकरण से स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था सशक्त — शिक्षकों का कोई भी पद समाप्त नहीं किया गया है राष्ट्रीय शिक्षा नीति और शिक्षा का अधिकार अधिनियम के प्रावधानों के अनुरूप प्रदेश में हुआ स्कूल और शिक्षक युक्तियुक्तकरण