Nbcindia24। मध्य प्रदेश के सीधी जिले में मंगलवार सुबह हुई दर्दनाक बस हादसे में अबतक 49 लोग काल की गाल में समा गए। वही पांच अब भी लापता है जिसकी तलाश की जा रही है। हादसे के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है

दरअसल पूरा मामला सोन नदी पर बने बाणसागर बांध की मुख्य नहर की है। जहां एक बस हादसे का शिकार हो नहर के 22 फिट गहरे पानी में जा गिरा इस हादसे में अब तक 49 लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं। जिसमे 24 पुरुष, 21 महिलाएं और दो बच्चे शामिल हैं। बुधवार सुबह दो शव और मिले, वहीं 5 अब भी लापता हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।

हादसे में प्रभावित यात्री सीधी, रीवा, सिंगरौली व सतना जिले के निवासी हैं। हादसा सुबह साढ़े सात बजे के आसपास सीधी जिले के रामपुर नैकिन स्थित पटना पुल पर हुआ। मिली जानकारी के अनुसार बस सीधी से सतना जा रही थी।
बताया जा रहा है की सकरी सड़क पर ट्रक से पासिंग लेने के दौरान बस का पिछला पहिया फिसल गया। जिससे बस 22 फीट गहरी पानी में जा गिरा। हादसे के बाद तत्काल ग्रामीणों की मद्दत से चालक समेत सात लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। तो वही सूचना पाते ही सीधी और रीवा जिले के अधिकारी मौके पर पहुच तत्काल एसडीआरएफ टीम और क्रेन की मदद से लोगों और बस को रेस्क्यू कर बाहर निकल गया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सतना-सीधी स्टेट हाईवे पर छुहिया घाटी में पांच दिन से लगे जाम के चलते। बस चालक नहर के रास्ते से बस निकालने की कोशिश कर रहा था। इस दौरान बस बस हादसे का शिकार हो गया।

इस हादसे से कई घरों में मातम पसर गया है हादसे में किसी ने अपने पिता तो किसी ने अपने मां और किसी ने अपने संतान तो किसी ने अपने सिंदूर को खो दिया। वही इस हादसे के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। इस मंजर को देख हर किसी की आंख से आंसू छलक पड़े।
वही हादसे में लापता 5 लोगों की तलाश में आज बुधवार सुबह टनल पहुंच सीधी कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी एसपी पंकज कुमावत ने एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीम से जानकारी ली।

बहरहाल देखने वाली बात होगी कि इतने बड़े हादसे का गुनेहगार कौन। कही जल्दी और शॉर्टकट जाने के चक्कर में यह हादसा तो नहीं हुआ। जब तक जिम्मेदारी तय नहीं होंगे ऐसे हादसे होते रहेंगे। ऐसे में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति ना हो इसके लिए प्रशासन को ठोस कदम उठाने की जरूरत है।
आपको हमारी खबर अच्छी लगी तो हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब कर एक लाइक जरूर करें।
ताकि यूट्यूब पर खबर डालते ही आप तक पहुंच जाए।
अगर आपके आसपास भी हो कोई ऐसी जानकारी जो बन सकता है खबरों का हिस्सा तो हमें हमारे ऑफ्फिसिल नबर 9981000513, 9406205187 पर व्हाट्सएप या कॉल कर सम्पर्क करें।
More Stories
ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सामने आया बड़ा घोटाला,रोजगार सहायिका पर मनरेगा मास्टररोल में फर्जीवाड़ा कर हितग्राहियों के पैसे गबन करने का आरोप
नगरी ब्लॉक की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिकाओं की एक दिवसीय हड़ताल,नगर में रैली निकालकर सौंपा ज्ञापन
CG: माँ लिंगेश्वरी की एक अनोखा और चमत्कारी मंदिर, कल 3सितंबर को खुलंगे गुफा का द्वार, निसंतान दंपतियों के लिए विशेष महत्व।