
Nbcindia24/ बालोद जिले के अर्जुंदा नगर स्थित ग्राम टिकरी में छत्तीसगढ़ सरकार में संसदीय सचिव व गुंडरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद द्वारा वृक्षारोपण किया गया इस मौके पर संसदीय सचिव ने कहा कोरोना के इस संक्रमण काल में हमें ऑक्सीजन की जरूरत पड़ी है यह हम सभी जानते हैं पर्यावरण को संतुलन करने के लिए पौधा व वृक्ष का कितना महत्व होता है आज इसे हमने समझा और जाना है हर एक व्यक्ति को जिम्मेदार और जागरूक होने की जरूरत है।
वृक्षारोपण के दौरान श्री चंद्रहास देवांगन जी अध्यक्ष नगर पंचायत अर्जुंदा ,श्री रितेश देवांगन पूर्व सरपंच टिकरी श्री ढालू विश्वकर्मा, श्री भुवन सिन्हा ,श्री हरि सेवक मेश्राम, श्री गजानद साहू श्री सुभाष देशमुख, श्री सुभाष गजेन्द्र निज सचिव, हरी साहू , बैगा नेतराम यादव,उपसरपंच अशोक मंडले ,राजू देवांगन ,पिंटू राठी, रेखलाल साहू ,वामन साहू ,दुलेश्वर डडसेना ,कुलदीप साहू ,डेविड सारंग ,हर्ष गुप्ता , वेद सारंग, पीयूष सिन्हा ,पीयूष ताराम, खेमराज साहू, रोहित हिरवानी, निखिल जोशी, तोमू साहू, ऐनु साहू, आयुष कोसरे , युवराज , कमलेश साहू , श्री कांत उके, मौजूद रहे!
More Stories
CG बड़ी खबर: बालोद सियादेवी मंदिर में बड़ा हादसा टला, रपटापुल पार करते बहे दो युवक..?Video
बड़ी खबर बालोद: दल्ली राजहरा थाना में पदस्थ ASI ने फांसी लगाकर की आत्महत्या।
बालोद की लखपति दीदी खिलेश्वरी को दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस पर विशेष अतिथि का सम्मान