
Nbcindia24/Balod/वीरेंद्र भारद्वाज दल्ली राजहरा– युवा भाजपा नेता व अन्य पिछड़ा वर्ग शहर अध्यक्ष समेश जैसवाल ने दिव्यांग , विधवा , वृद्धजनों को जीवनव्यापन हेतु पेंशन के रूप में शासन द्वारा प्रदत्त की जाने वाली राशि मे बढ़ोतरी किये जाने हेतु मांग की ।
समेश ने बताया कि बढ़ती महँगाई की वजह से पेंशन के रूप में प्रदत्त सहायता राशि वर्तमान में रु350 है , जो कि एक दशक से अधिक वक़्त से चला आ रहा है ।
बढ़ती महँगाई में इतने में जीवनव्यापन करने में उन्हें बेहद दिक्कत हो रही है , ऐसे में अब पेंशन की राशि बढ़ोतरी का वक़्त आ गया है ।
पेंशन बढ़ोतरी के लिए शहर अध्यक्ष द्वारा छत्तीसगढ़ के माननीय मुख्यमंत्री जी , कैबिनेट मंत्री अनिल भेड़िया जी , बालोद जिला कलेक्टर को पत्र जारी कर मांग की ।
साथ ही दल्ली राजहरा नगर पालिका अध्यक्ष श्री शीबू नायर जी एवम भाजपा मंडल अध्यक्ष को भी प्रतिलिपि सौंप कर इस मांग को पूर्ण करने में भरसक प्रयास हेतु निवेदन किया ।।
More Stories
CG बड़ी खबर: बालोद सियादेवी मंदिर में बड़ा हादसा टला, रपटापुल पार करते बहे दो युवक..?Video
बड़ी खबर बालोद: दल्ली राजहरा थाना में पदस्थ ASI ने फांसी लगाकर की आत्महत्या।
बालोद की लखपति दीदी खिलेश्वरी को दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस पर विशेष अतिथि का सम्मान