Breaking
Wed. Nov 19th, 2025

Nbcindia24/balod/वीरेंद्र भारद्वाज दल्लीराजहरा ।”हर किसी के जिंदगी से जुड़ा हुआ है सेल। ” महारत्न कंपनी सेल की यह स्लोगन इन दो कर्मवीर श्री टेकराम पटेल लोको ऑपरेटर और श्री ओम प्रकाश साहू डोजर ऑपरेटर के लिए सचमुच चरितार्थ होती है इन दोनों कर्मवीर ने अपने जीवन की 34 साल सेल की सेवा में लगाने के बाद सेवानिवृत्त हुए । दोनों कर्मचारी राजहरा बाटम स्टेशन में कार्यरत थे बॉटम के समस्त कर्मचारियों ने उपस्थित होकर इन कर्म वीरों को नम आंखों से भावभीनी विदाई दी इस समारोह में एक्शन इंचार्ज श्री दिनेश कुमार सलाम ,श्री वागीश कुमार तिवारी ,श्री मोतीलाल जार्ज ,श्री बीपी अनिल कुमार श्री, मुकुल वर्मा, श्री संदीप कुमार यादव, श्री संतोष कुमार सहारे ,श्री जे गुरुवालिया , उपस्थित थे श्री गिरवर कुट्टी और राजा राम ने स्मृति चिन्ह देकर इन्हें सम्मानित किया इस अवसर पर बांटाम स्टेशन के समस्त कर्मचारीयो ने इनके साथ बिताए सुनहरे पल और विचार व्यक्त किया बॉटम स्टेशन इंचार्ज श्री दिनेश कुमार सलाम ने कहा की दोनों कर्मचारी का सेवानिवृत्त होना हमारे लिए एक बज्र घात के बराबर है क्योंकि इनकी कार्य कुशल क्षमता बहुत बढ़िया है इन्होंने हमेशा हर काम समय पर हंसते हुए किया है तथा अपनी जिम्मेदारी बखूबी से निभाई है कभी हमें शिकायत का मौका नहीं दिया हमें इनके जैसे कर्मचारी मिलना मुश्किल है इनकी कमी हमें हमेशा खलेगी परंतु एक उम्र के पड़ाव पर अपने काम से सेवानिवृत्त होना ही पड़ता है इसे स्वीकार करना बहुत आवश्यक है हम आज इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं तथा यह उम्मीद करते हैं कि कभी भी हमें इनकी जरूरत पड़े वे हमें सहयोग दें।

Nbcindia24

Related Post

You Missed