
Nbcindia24/balod/वीरेंद्र भारद्वाज दल्लीराजहरा। नगर पालिका के अंतर्गत वार्ड क. 04, पंजाब नेशनल बैंक के बाजू में बी.एस.पी. भूमि पर चल रहे निर्माण कार्य पर तत्काल कार्यवाही किये जाने के संबंध में आप पार्टी के नेता संतोष देवांगन ने बीएसपी के मुख्य महाप्रबंधक को पत्र लिखा है देवांगन ने निर्माण कार्य को अवैध बतला 24 घण्टे में कार्यवाही की मांग करते हुए अल्टीमेटम दिया है वही कार्यवाही नही होने पर नगर प्रशासक ऑफिस के सामने अर्धनग्न होकर प्रदर्शन करने चेतावनी दी है
देवांगन ने कहा कि दल्लीराजहरा नगर के वार्ड कं. 12 डेम साइड बस्ती व वार्ड क. 10 तथा वार्ड क. 02 में वी.एस.पी. की जमीन पर बने घरों को अवैध कब्जा के नाम से बी.एस.पी. के तोडू दस्ता
के द्वारा जे.सी.बी. मशीन से आज से 6 माह पहले तोड़ा गया है। जिससे गरीब लोगों को भारी आर्थिक नुकसान होने की बात कहते हुए वार्ड नम्बर 04 पंजाब नेशनल बैंक के बाजू में करोड़ो की जमीन पर बन रहे भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर बी.एस.पी. के तोडू दस्ताव टीम पर कार्यवाही नही करने का आरोप लगाया है।
वही आप नेता देवांगन ने उक्त निर्माण को अवैध निर्माण बतलाते हुए कहा जिस तरह बाकी वार्डों में गरीब छत्तीसगढ़िया के घरों को अवैध बतला तोड़ा गया था उसी तरह 24 घंटे के भीतर निर्माणधीन भाजपा कार्यलय को भी तोड़े जाने की मांग की है। यही नही कार्यवाही नही किए जाने पर स्वयं बी.एस.पी. प्रबंधक के संपदा विभाग (स्टेट आफिस) के सामने अर्धनग्न होकर धरने पर बैठने की चेतावनी दे अल्टीमेटम दिया है
More Stories
CG बड़ी खबर: बालोद सियादेवी मंदिर में बड़ा हादसा टला, रपटापुल पार करते बहे दो युवक..?Video
बड़ी खबर बालोद: दल्ली राजहरा थाना में पदस्थ ASI ने फांसी लगाकर की आत्महत्या।
बालोद की लखपति दीदी खिलेश्वरी को दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस पर विशेष अतिथि का सम्मान