
Nbcindia24/धमतरी रूद्री बॅराज में युवती की तैरती लाश मिलने से सनसनी फैल गई बताला दे कि पुलिस को रूद्री बॅराज में लाश होने की सूचना मिली थी जिसे मौके पर पहुंचकर जब देखा तो युवती की लाश थी वहां पर एक स्कूटी भी पाया गया है पूछताछ में युवती की शिनाख्ती सुनैना साहू के रूप में हुई है वही युवती की कोतवाली थाने में रविवार को गुम इंसान भी दर्ज किया गया था फिलहाल मौत की वजह अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है वही गोताखोरों की मदद से लाश को बाहर निकाला गया है और शव को पोस्टमार्टम करा शव को मारिजनो को सौप आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है।

Nbcindia24
More Stories
BALOD: लाटाबोड़ से जिले में समाधान शिविर का आगाज, कल 06 मई को ग्राम खलारी में होगा आयोजित
जिला पंचायत अध्यक्ष की पहल से टोटापारा को मिला पेयजल राहत,नए हैंडपंप से ग्रामीणों में खुशी की लहर
क्षेत्रीय विकास के मुद्दों पर जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी से प्रतिनिधिमंडल ने की चर्चा