
Nbcindia24/Chhattisgarh/ बालोद जिला स्थित सुरेगॉव थाना क्षेत्र के ग्राम मुड़खुसरा में 20 मई को नर्स गमीन्ता साहू की संदिग्ध हालत में हुई मौत ने अब नया मोड़ ले लिया है परिजनों के द्वारा हत्या की आशंका पर गाव में दफनाए गए शव को 53 दिनों बाद पुलिस व अधिकारियों की मौजूदगी में खोद कर निकाला गया और जांच के लिए भेजा गया इस दौरान गाव के शमशान घाट में ग्रामीण बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

दरअसल मृतक युवती के मायके पक्ष द्वारा युवती की इस मौत को सामान्य मौत नही होने की बात कहते हुए हत्या की आशंका जाहिर करते हुए दफनाए गए शव को बाहर निकाल कर पुनः पोस्टमार्टम कर जांच कराए जाने का मांग प्रशासन से किया गया था जहा प्रशासन ने अनुमति दे दी और सोमवार को शव बाहर निकाला गया।

मृतिका 29 वर्षीय गामिता साहू गांव भीमाटोला निवासी का विवाह 24 अप्रैल 2016 को ग्राम मुड़खुसरा निवासी हीरालाल साहू से हुई थी युवती विवाह के पूर्व से ही चंदूलाल अस्पताल भिलाई में स्टॉप नर्स थी जो विवाह के बाद भी रही युवती गांव मुड़खुसरा आई थी इसी दौरान 20 मई 2021 को रात में युवती के मौत की सूचना मायके पक्ष को मिली और अगले ही दिन युवती की शव का पोस्टमार्टम कर शव को दफना दिया गया उसके बाद मृतिका के मायके पक्ष ने प्रशासन से गुहार लगाया था जिसपर आज सोमवार को पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में दफनाए गए शव को बाहर निकाला पुनः पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज रायपुर भेजा गया ताकि जांच के बाद सच्चाई सबके सामने आ सके।

मृतिका युवती के मायके पक्ष द्वारा मृतिका की मौत को हत्या का संदेह व्यक्त कर पुनः जांच की मांग करते हुए शिकायत किया गया था जिस पर आज मारिजनो की मौजदूगी में दफ्न शव को बाहर निकाल पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज रायपुर भेजा गया।
More Stories
BALOD: लाटाबोड़ से जिले में समाधान शिविर का आगाज, कल 06 मई को ग्राम खलारी में होगा आयोजित
जिला पंचायत अध्यक्ष की पहल से टोटापारा को मिला पेयजल राहत,नए हैंडपंप से ग्रामीणों में खुशी की लहर
क्षेत्रीय विकास के मुद्दों पर जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी से प्रतिनिधिमंडल ने की चर्चा