जल्द 42 सड़को के गड्ढों से मिलेगी मुक्ति, मंत्री की अथक प्रयास से मिली सौगात. जाने किन-किन सड़कों का होगा संधारण।

मंत्री अनिला भेड़िया छत्तीसगढ़ शासन

Nbcindia24/Balod/ अनिल सुथार कुसुमकसा– डौंडी लोहारा की लोकप्रिय विधायिका व केबिनेट मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया के अथक प्रयास से डौंडी लोहारा विधानसभा छेत्र की ग्रामीण अंचलों के सड़को का निर्माण हेतु 42 सड़को की 1364.54 लाख रुपयों की स्वीकृति कराई ,मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया छेत्र के विकास के लिए कटिबद्ध ग्रामीणों के आवागमन की समुचित सुविधा हेतु खराब हुई सड़को का नवनिर्माण कराने स्वीकृति दिलाई है ।

पीयूष सोनी

मंत्री प्रतिनिधि पीयूष सोनी ने बताया कि स्वीकृत सड़को में कोडकसा से खड़बत्तर मार्ग 3.70 किलोमीटर स्वीकृत राशि 48.24 लाख रुपये ,मेंन रोड परसाडीह से कोसमी मार्ग 3.01 कि मी स्वीकृत राशि 51.18 लाख रुपये ,मेन रोड से बेहाकुआ मार्ग 3.10कि मी स्वीकृत राशि 38.61 लाख रुपये ,कुसुमकसा से ककरैल मार्ग 3.70 कि मी स्वीकृत राशि 51.54 लाख रुपये ,कुसुमकसा से जुनवानी मार्ग3.40 कि मी स्वीकृत राशि 53.04लाख रुपये ,चिखलाकसा भोयरटोल मार्ग 2.50 कि मी स्वीकृत राशि 34.21 लाख रुपये ,दानीटोला से भैसबोड मार्ग 3.63 कि मी स्वीकृत राशि 48.62 लाख रुपये ,खलारी से टेकडोडा मार्ग 4.00 कि मी 52.69 लाख रुपये ,कुम्हारपारा से भालुपारा मार्ग 1.39 कि मी स्वीकृत राशि 16.18 लाख रुपये ,साल्हे से धोतिमटोला मार्ग 2.40 कि मी स्वीकृत राशि 29.72 लाख रुपये ,मारकाटोला से पेंवारी मार्ग 3.60 कि मी स्वीकृत राशि 43.87 लाख रुपये ,पचेड़ा से ओडगाव मार्ग 4.50 कि मी स्वीकृत राशि 50.07 लाख रुपये ,भर्रीटोला से बरबट्टी पारा मार्ग 2.60 कि मी स्वीकृत राशि 29.46 लाख रुपये ,बोरगांव से होदेकसा मार्ग 2.43 कि मी 29.46 लाख रुपये ,आमाडुला से भूतिपारा मार्ग 4.08 कि मी स्वीकृत राशि 53.54 लाख रुपये , बेलोदा गोटुलमुडा मुख्य मार्ग 2.75 कि मी स्वीकृत राशि 36.11लाख रुपये ,पिचेतोला से जबकसा तुमडीसूर मार्ग 1.40 कि मी स्वीकृत राशि 17.00 लाख रुपये ,मेन रोड से लिमउडीह मार्ग 3.55कि मी स्वीकृत राशि 43.52 लाख रुपये ,मेन रोड से नलकसा मार्ग 1 कि मी स्वीकृत राशि 13.11 लाख रुपये ,कोपेडेरा से दुहकाटोला 1 कि मी स्वीकृत राशि 12.62 लाख रुपये ,मेनरोड से बनगांव मार्ग ,अछोली से भीमकंहार मार्ग 6.30 कि मी स्वीकृत राशि 82.15 लाख रुपये ,कुसुमकसा से चिपरा मार्ग 4.31 कि मी स्वीकृत राशि 60.89 लाख रुपये ,मेनरोड से आडेझर मार्ग 3.50 कि मी स्वीकृत राशि 41.58लाख रुपये ,छिंदगांव से मरारटोला मार्ग 2.10 कि मी स्वीकृत राशि29.56 लाख रुपये ,पिचेटोला से मरकाटोला मार्ग 1.25 कि मी स्वीकृत राशि 19.30 लाख रुपये ,डोंडी से कामता मार्ग 1.85 कि मी स्वीकृत राशि 23.90 लाख रुपये ,लिमहाटोल से कुसुमटोला मार्ग 2 कि मी स्वीकृत राशि26.50 लाख रुपये ,खैरा से गहिरा नवागांव 2 कि मी स्वीकृत राशि 35.57लाख रुपये ,मेनरोड से हितापठार मार्ग 3.82 कि मी स्वीकृत राशि 47.23 लाख रुपये ,किसना से फरदफोड़ मार्ग 4 .41 कि मी स्वीकृत राशि 52.83 लाख रुपये ,डोंडी लोहारा से भेड़ी मार्ग 1.50 कि मी स्वीकृत राशि 18.93 लाख रुपये ,डोंडी लोहारा से धनगांव मार्ग 2.80 कि मी स्वीकृत राशि 34.84 लाख रुपये ,मेनरोड से भीमदो मार्ग 2.60 कि मी स्वीकृत राशि 23.98 लाख रुपये , कापसी से मेंनरोड 1.35 कि मी स्वीकृत राशि 17.01 लाख रुपये ,डोंडी लोहारा से मड़ियाकट्टा मार्ग 4.67 कि मी स्वीकृत राशि 56 लाख रुपये ,कोडेकसा से झिंकाटोला मार्ग2.20 कि मी स्वीकृत राशि 25.66 लाख रुपये ,भरणाभाट से शिकारिटोला मार्ग 1.85 कि मी स्वीकृत राशि 23.50 लाख रुपये है ,डोंडी लोहारा विधानसभा के ग्रामीणों के ग्राम से मुख्य मार्ग में आने वाली सड़क खराब हो गयी थी ,जगह जगह गड्ढे हो गए थे ग्रामीणों के आवागमन की समस्या को देखते हुए श्रीमती अनिला भेड़िया के अथक प्रयास से उक्त सभी सड़को का कार्य स्वीकृत हुआ है ग्रामीणों ने हर्ष व्यक्त करते हुए श्रीमती अनिला भेड़िया का आभार व्यक्त किये है

Nbcindia24

You may have missed