Nbcindia24/Balod/ वीरेंद्र भारद्वाज दल्लीराजहरा । आज दल्लीराजहरा जेसीस द्वारा बस स्टेशन से रेलवे स्टेशन जाने वाले मार्ग को हरा भरा करने के उद्देश्य को लेकर लगभग 30 गुलमोहर का वृक्षरोपण किया गया ।जिसमें नगर पालिका के अध्यक्ष शिबू नायर,व्यपारी संघ अध्यक्ष शांतिलाल जैन,अनाज किराना संघ के अध्यक्ष शंकर कुकरेजा, नगर के c.s.p अब्दुल सलीम खान ,पार्षद टी ज्योति , अनिल खोपरगाढे, मोहनलाल छाजेड़,झूमरलाल छाजेड़,अमित मूंदड़ा,सुमित मूंदड़ा एवं जेसीस साथी, जेसी क्रांति जैन,जेसी राजू सोनी,जेसी संजय छाजेड़,जेसी सतीश काम्बले,जेसी सतीश जैन,जेसी जगराम उपाध्याय, जेसी कृष्णमोहन,जेसी संतोष चोपड़ा,जेसी अजयं जैन,जेसी किशोर कराड़े, जेसी बंटी गोगड़,जेसी अर्पित जैन,जेसी आलोक जैन,जेसी आकाश गुणधर, जेसी आशीष लालवानी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
इस मार्ग में होगा हरियाली, सुबह-शाम टहलने वाले व राहगीरों को मिलेगा अच्छा वातावरण।
Nbcindia24
More Stories
नक्सलियों ने किया आईडी ब्लास्ट,जवान सहित वाहन चालक शहीद
बीजापुर के कुटरू में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी ब्लास्ट में 8 जवानों सहित एक वाहन चालक के शहीद होने की खबर अत्यंत दुःखद- मुख्यमंत्री
फरसगांव का आदित्य अब पढ़ेगा राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कालेज देहरादून में