
Nbcindia24/Balod/ वीरेंद्र भारद्वाज दल्लीराजहरा । आज दल्लीराजहरा जेसीस द्वारा बस स्टेशन से रेलवे स्टेशन जाने वाले मार्ग को हरा भरा करने के उद्देश्य को लेकर लगभग 30 गुलमोहर का वृक्षरोपण किया गया ।जिसमें नगर पालिका के अध्यक्ष शिबू नायर,व्यपारी संघ अध्यक्ष शांतिलाल जैन,अनाज किराना संघ के अध्यक्ष शंकर कुकरेजा, नगर के c.s.p अब्दुल सलीम खान ,पार्षद टी ज्योति , अनिल खोपरगाढे, मोहनलाल छाजेड़,झूमरलाल छाजेड़,अमित मूंदड़ा,सुमित मूंदड़ा एवं जेसीस साथी, जेसी क्रांति जैन,जेसी राजू सोनी,जेसी संजय छाजेड़,जेसी सतीश काम्बले,जेसी सतीश जैन,जेसी जगराम उपाध्याय, जेसी कृष्णमोहन,जेसी संतोष चोपड़ा,जेसी अजयं जैन,जेसी किशोर कराड़े, जेसी बंटी गोगड़,जेसी अर्पित जैन,जेसी आलोक जैन,जेसी आकाश गुणधर, जेसी आशीष लालवानी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
More Stories
सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता ,नक्सलियों का डंप समान बरामद. 3 अलग-अलग जगहों पर नक्सलियों ने किया था समान डंप
नगरी में चार वर्षीय बालक की तालाब में डूबने से हुई मौत, इस घटना से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल, गांव में शोक का माहौल
अच्छी खबर @ धर्मनगरी कहे जाने वाले राजिम में अब राष्ट्रभक्ति को जगाने की सराहनीय पहल