
Nbcindia24/Balod/ वीरेंद्र भारद्वाज-जिले के दल्लीराजहरा थाना क्षेत्र के ग्राम भोईरटोला नाला में रविवार की शाम को 52 पत्ती ताश से रुपये पैसा लगाकर जुआ खेल रहे 6 लोगो को पुलिस ने 13 जुआ एक्ट के तहत गिरप्तार किया गया।पुलिस ने जुआरियों से 3020 रुपये नगदी और 52 पत्ती ताश जब्त किया गया। पुलिस ने बताया कि रविवार को मुखबीर से सूचना मिला कि कुछ लोग ग्राम भोईरटोला नाला के पास बैठकर 52 पत्ती तास से रूपये पैसे से हार जीत का दाव लगाकर काट पट्टी नामक जुआ खेल रहे हैं कि सूचना पर गवाह 01. शिव कुमार पिता भागेपाराम हल्बा उम्र 34 वर्ष साकिन भोईरटोला, 02. विजय यादव पिता स्व. हिरावन राउत वार्ड क्र. 26 चंदेनी भाटा राजहरा के समक्ष मौके मे पहुचकर घेरा बंदी कर रेड कार्यवाही किया जाकर जुआडियान 01 राम कुमार नेताम पिता स्व. दयाराम नेताम जाति गोंड उम्र 42 वर्ष साकिन वार्ड क्र 24 बस स्टैण्ड राजहरा, 02 नंद कुमार पिता स्व सीताराम पटेल उम्र 34 वर्ष साकिन वार्ड क्र 27 चंदेनी भाटा राजहरा, 03 अमीत बंजारे पिता छन्नूराम सतनामी उम्र 28 वर्ष साकिन वार्ड क्र 24 बस स्टैण्ड राजहरा, 04 सुमीत सिन्धी पिता प्रहलाद सिन्धी उम्र 21 वर्ष साकिन वार्ड क्र 21 शास्त्री नगर राजहरा, 05 नितेश साहू पिता स्व विजय साहू उम्र 19 वर्ष साकिन वार्ड क्र 22 मछली मार्केट राजहरा, 06 गोलू यादव पिता उमेंदी यादव उम्र 32 वर्ष साकिन वार्ड क्र 01 पंडरदल्ली राजहरा को काट पट्टी नामक जुआ खेलते रंगे हाथ पकडे गये, कुछ जुआडियान पुलिस को देखकर भाग गये आरोपीयान का कृत्य धारा 13 जुआ एक्ट का पाये जाने से जुआडीयो से जुमला नगदी रकम 3020 रू एवं 52 ताश पत्ती की जब्ती की कार्यवाही कि गई।
More Stories
CG: पीसीसी चीफ दीपक बैज का मोबाईल कांग्रेस दफ्तर से गायब, चोरी या जासूसी का प्लान.?
गरियाबंद ब्रेकिंग @ मलेरिया मरीजों को अस्पताल लेकर जा रही एंबुलेंस घंटों फंसी,आमामोरा के कुकरार में रहने वाले कमार जनजाति के 5 लोग मलेरिया से थे ग्रसित
प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित युवराज पांडेय के नेतृत्व में होने जा रहे रथ यात्रा महोत्सव में शामिल हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल