एक अच्छी पहल:- 70 वर्षीय रमतूला बाई का सपना जल्द होगा साकार, सामाजिक संगठनों ने बढ़ाया हाथ…

Nbcindia24/Chhattisgarh/ टीम एनबीसी इंडिया 24 के साथ वीरेंद्र भारद्वाज दल्ली राजहरा। बालोद जिले के सबसे बड़ा नगर पालिका व खनिज नगरी दल्ली राजहरा के वार्ड नंबर 2 में निवासरत वृद्ध महिला श्रीमती रमतूला बाई साहू कल तक लाचारी व गुमनामी की जिंदगी गुजरबसर कर रही थी. जिनकी सुध ले विभिन्न समाजसेवी संगठन, जनप्रतिनिधि सहित क्षेत्र के नागरिक जीवन के अंतिम पड़ाव में सुख और शांति जीवन देने का प्रयास कर रहे हैं।

रमतूला बाई से मिलते समाजसेवी

लगभग 70 वर्ष रमतूला बाई साहू तब चर्चा में आई जब नगर के ही एक व्यक्ति द्वारा उन्हें 3 हजार रुपये दे मरणोपरांत उनकी जमीन को हथियाने का प्रयास कर स्टांप पेपर में उनकी अंगूठा लगावा लिया था. जैसे ही इस बात की जानकारी वार्ड के कुछ लोगों वह साहू समाज से जुड़े जीवन साहू को लगा तो उन्होंने तत्काल महिला के घर पहुंच पैसे के लेनदेन और स्टांप पेपर को लेकर पूछताछ करते हुए इनका वीडियो बना उसे सोशल मीडिया में डाल दिया। यह बात आज की तरह तेजी से फैल गया जिसके बाद विभिन्न संगठनों ने वृद्ध महिला के घर पहुंच इस संबंध में चर्चा कर संबंधित व्यक्ति को बुला उन से चर्चा किया. तो संबंधित व्यक्ति अपनी गलती स्वीकार करते हुए माफी मांग लिया।

अपनी पुरानी कच्चे मकान के सामने खड़ी रमतूला बाई

गौरतलब है कि वार्ड नंबर 2 पंडरदल्ली निवासी रमतूला बाई साहू अपनी जर्जर झिल्ली से ढाका खपरैल नुमा 6 बाई 6 के कच्ची मकान में रह रही थी. जिसे देख समाज के लोग सहानुभूति दिखाते हुए मानवता का परिचय दें जर्जर मकान को तोड़ 10 बाय 10 का एक नया मकान बनाने का फैसला किया. जिसके लिए साहू समाज, समरसता समिति, विभिन्न सामाजिक संगठन, वरिष्ठ नागरिकों सहित जनप्रतिनिधि सामने आया और अब उनके कच्चे मकान को तोड़ भूमिपूजन कर नया मकान बनवाया जा रहा है।

गरीब जनता के लिए बनाई गई सरकार की योजना कई बार देखने को मिलता है की जरूरतमंद को नही मिल पाता. दल्ली राजहरा नगर की सामाजिक संगठनों ने बतला दिया कि गरीब जरूरतमंद जनता को सरकार के भरोसे ना छोड़ जन सहयोग से भी सहयोग किया जा सकता है।

रमतूला बाई को सबसे पहले इन लोगों का मिला साथ

इनका रहा विशेष सहयोग:-
तहसील साहू समाज के अध्यक्ष तोरण साहू राजेश साहू राधेश्याम द्रोपति साहू जीवन साहू, कृष्णा साहू वार्ड दो के पार्षद ममता नेताम भोजराम सेवक सहित भाजपा की मंडल अध्यक्ष गोविंद वाधवानी एवं अन्य पदाधिकारी का सहयोग रहा।

पेड़ है अनमोल आओ हम सब मिल जुलकर बचाएं पेड़

Nbcindia24

You may have missed