
Nbcindia24/balod/ वीरेंद्र भारद्वाज दल्लीराजहरा । ग्राम पंचायत अरमुरकसा में जनपद सदस्य संजय बैस ने जन चौपाल लगाकर लोगो की समस्या को जानने का प्रयास किया चौपाल में लोगो से राशन की दुकान रोजगार गारंटी आवास योजना की जानकारी लिये कई लोगो ने राशन कार्ड बनाने के लिये आवेदन दिया जनपद सदस्य ने 15 दिनों के भीतर राशन कार्ड की समस्या का समाधान हो जाएगा कर आश्वस्त किये पेंशन का भी आवेदन को सामान्य सभा मे अनुमोदित कर पास करने की बात कही वही कई महिलाओं ने रोजगार गारंटी की मजदूरी प्राप्त नही होने की जानकारी दिए जनपद सदस्य संजय बैस ने फोन पर पी ओ देवांगन जी से बात कर मजदूरो को बताया शीघ्र पेमेंट कर दिया जाएगा

कार्यक्रम के अंत मे शीतला मंदिर कला मंच पर अतिरिक्त कक्ष के लिये मांग किये जनपद सदस्य ने लोगो की मांग पर अपने निधि से एक लाख रुपये की घोषणा किये वहाँ उपस्तिथ जन समुदाय ने इस अतिरिक्त कमरे के निर्माण में बिना मजदूरी लिये जनसहयोग करने के लिये स्वम से तैयार हुए उपस्तिथ जन समुदाय को संजय बैस ने सम्बोधित करते हुए कहा कि आप लोगो की सेवा भाव देखकर मन गदगद हो गया हमे सब मिलजुलकर गांव की विकास की गाथा लिखना है इस आयोजन में गांधी सिन्हा देवराज जैन चैन सिंग नमकलाल पुरुषोत्तम गंगाधर जय रावटे उपस्तिथ रहे|
More Stories
CG BREAKING: बालोद में दर्दनाक सड़क हादसा: पिता-पुत्री की मौत
अमलीपदर तहसील क्षेत्र में संचालित अवैध क्लिनिको पर दबिश
बस्तर क्षितिज सामाजिक सेवा समिति ने सुकमा में वितरित की निशुल्क गणेश प्रतिमाएं