नगर भाजयूमो कार्यकरणी की घोषणा एम एस श्रीजीत महामंत्री तो सौरभ कोषाध्यक्ष नियुक्त

Nbcindia24/Balod/ जिला अध्यक्ष आदित्य पिपरे के अनुशंसा एवं जिला अध्यक्ष कृष्णकांत पावर एवं मंडल अध्यक्ष गोविंद वाधवानी के सहमती से भारतीय जनता युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष संजीव सिंह ने अपने कार्यकारणी की घोषणा की जिसमे महामंत्री पद पर एम एस श्रीजीत, भूषण निर्मलकर उपाध्यक्ष पद पर पंकज धनकर, अरविंद सौरभ, नीलेश श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष सौरभ लोढ़ा, मंत्री राजकुमार गुप्ता, राहुल राज, जय साहनी, मीडिया प्रभारी अविनाश मालवी, प्रमोद वासनिक, सोशल मीडिया प्रभारी मनीष पाठक सह प्रभारी अभिजीत श्रीवास्तव, प्रचार प्रमुख प्रकाश साहू,अनिकेत देशलहरा, कन्या संयोजिका पूर्वा साहू, रोम राय, प्रशिक्षण प्रमुख अमन पिपरे, अमर ठाकुर, को नियुक्त किया गया साथ ही युवा मोर्चा के विभिन्न पदों पर कुल 50 लोग की टीम का गठन किया गया। संजीव सिंह ने बताया कि कार्यकरणी में भाजपा पार्टी समर्पित युवाओ को लिया गया जो एक नयी ऊर्जा के साथ संगठन के लिये कार्य कर केंद्र की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाएंगे। नियुक्ति पर जिला कोषाध्यक्ष सुदेश सिंह,जिला पंचायत सदस्य होरीलाल रावटे, महामंत्री बॉबी छतवाल, उपाध्यक्ष सुजीत झा, विशाल मोटवानी,शीतल नायक, रमेश गुज्जर, कासिम कुरैशी, सुरेश जयसवाल, राजू कुकरेजा, जनार्दन, गीता मरकाम, बंटी चोपड़े, आशीष लालवनी, उमेश विश्वकर्मा एवं भाजपा पार्षदगण ने हर्ष व्यक्त कर शुभकामनाएं दी।

Nbcindia24

You may have missed