Nbcindia24/balod/ वीरेंद्र भारद्वाज दल्लीराजहरा। नगर के गोंडवाना समाज के पदाधिकारियों ने विगत दिनों नगर पालिका अध्यक्ष शीबू नायर जी से सामाजिक भवन हेतु थ्री सीटर चेयर का मांग किया था।
उक्त मांग को संज्ञान में लेते हुए नपा अध्यक्ष शीबू नायर जी ने अपने निधि से गोंडवाना समाज भवन के लिए दो नग थ्री सीटर चेयर प्रदान किया है।
नपा अध्यक्ष शीबू नायर जी ने समाज भवन में पहुँचकर अवलोकन किया और गोंडवाना समाज के पदाधिकारियों ने अध्यक्ष जी का आभार व्यक्त किया।
साथ मे वार्ड क्रमांक-06 के पार्षद बृजमोहन नेताम जी,समाज के अध्यक्ष दिलीप सोरी जी,देवेंद्र उइके जी,एल्डरमैन प्रमोद तिवारी जी,पार्षद स्वप्निल तिवारी जी,युवा कांग्रेस के जिला महासचिव परितोष हंसपाल जी,पूर्व पार्षद रमेश भगत जी मौजूद थे।।
Nbcindia24
More Stories
BALOD: लाटाबोड़ से जिले में समाधान शिविर का आगाज, कल 06 मई को ग्राम खलारी में होगा आयोजित
जिला पंचायत अध्यक्ष की पहल से टोटापारा को मिला पेयजल राहत,नए हैंडपंप से ग्रामीणों में खुशी की लहर
क्षेत्रीय विकास के मुद्दों पर जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी से प्रतिनिधिमंडल ने की चर्चा