Nbcindia24/balod/ वीरेंद्र भारद्वाज दल्लीराजहरा। नगर के गोंडवाना समाज के पदाधिकारियों ने विगत दिनों नगर पालिका अध्यक्ष शीबू नायर जी से सामाजिक भवन हेतु थ्री सीटर चेयर का मांग किया था।
उक्त मांग को संज्ञान में लेते हुए नपा अध्यक्ष शीबू नायर जी ने अपने निधि से गोंडवाना समाज भवन के लिए दो नग थ्री सीटर चेयर प्रदान किया है।
नपा अध्यक्ष शीबू नायर जी ने समाज भवन में पहुँचकर अवलोकन किया और गोंडवाना समाज के पदाधिकारियों ने अध्यक्ष जी का आभार व्यक्त किया।
साथ मे वार्ड क्रमांक-06 के पार्षद बृजमोहन नेताम जी,समाज के अध्यक्ष दिलीप सोरी जी,देवेंद्र उइके जी,एल्डरमैन प्रमोद तिवारी जी,पार्षद स्वप्निल तिवारी जी,युवा कांग्रेस के जिला महासचिव परितोष हंसपाल जी,पूर्व पार्षद रमेश भगत जी मौजूद थे।।
Nbcindia24
More Stories
CG बड़ी खबर: बालोद सियादेवी मंदिर में बड़ा हादसा टला, रपटापुल पार करते बहे दो युवक..?Video
बड़ी खबर बालोद: दल्ली राजहरा थाना में पदस्थ ASI ने फांसी लगाकर की आत्महत्या।
बालोद की लखपति दीदी खिलेश्वरी को दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस पर विशेष अतिथि का सम्मान