नगर पालिका अध्यक्ष ने गोंडवाना समाज द्वारा बीते दिनों किए गए मांग को संज्ञान में ले किए पूरे।

Nbcindia24/balod/ वीरेंद्र भारद्वाज दल्लीराजहरा। नगर के गोंडवाना समाज के पदाधिकारियों ने विगत दिनों नगर पालिका अध्यक्ष शीबू नायर जी से सामाजिक भवन हेतु थ्री सीटर चेयर का मांग किया था।
उक्त मांग को संज्ञान में लेते हुए नपा अध्यक्ष शीबू नायर जी ने अपने निधि से गोंडवाना समाज भवन के लिए दो नग थ्री सीटर चेयर प्रदान किया है।
नपा अध्यक्ष शीबू नायर जी ने समाज भवन में पहुँचकर अवलोकन किया और गोंडवाना समाज के पदाधिकारियों ने अध्यक्ष जी का आभार व्यक्त किया।
साथ मे वार्ड क्रमांक-06 के पार्षद बृजमोहन नेताम जी,समाज के अध्यक्ष दिलीप सोरी जी,देवेंद्र उइके जी,एल्डरमैन प्रमोद तिवारी जी,पार्षद स्वप्निल तिवारी जी,युवा कांग्रेस के जिला महासचिव परितोष हंसपाल जी,पूर्व पार्षद रमेश भगत जी मौजूद थे।।

ख़ास मुलाक़ात नगर पालिका अध्यक्ष शिबू नायर के साथ

Nbcindia24

You may have missed