एनबीसी इंडिया 24 न्यूज डेस्क रायपुर @ बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के कृषक समुदाय खेती-किसानी में आधुनिक तकनीक अपना रहे हैं। इसी कड़ी में नमो ड्रोन दीदी योजना के अंतर्गत कृषकों को ड्रोन तकनीक उपलब्ध कराई गई है, जिसके माध्यम से अब तक खरीफ 2025 में लगभग 2200 एकड़ क्षेत्र में तरल उर्वरक एवं कीटनाशकों का छिड़काव किया जा चुका है।
वर्तमान में जिले के सभी विकासखंडों में कुल 6 ड्रोन संचालित हैं। प्रशिक्षित ड्रोन पायलटों के माध्यम से धान की फसल पर नैनो यूरिया, नैनो डीएपी, कीटनाशक दवाओं एवं अन्य तरल कृषि उत्पादों का प्रभावी ढंग से छिड़काव किया जा रहा है। ड्रोन तकनीक से मात्र 10 लीटर पानी का उपयोग करते हुए 7 से 10 मिनट में एक एकड़ क्षेत्र में छिड़काव संभव हो पा रहा है। इस पद्धति से कृषकों का समय एवं जल दोनों की बचत हो रही है तथा पौधों पर उत्पाद का असर भी अधिक प्रभावशाली हो रहा है। परिणामस्वरूप किसानों की रुचि ड्रोन आधारित खेती की ओर बढ़ रही है।
उप संचालक कृषि दीपक नायक ने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे नैनो यूरिया एवं नैनो डीएपी पारंपरिक उर्वरकों की तुलना में अधिक प्रभावी हैं। यह उत्पाद नैनो तकनीक से निर्मित होने के कारण फसलों में शीघ्र असर दिखाते हैं, साथ ही परिवहन एवं भंडारण में भी सरल हैं। पारंपरिक यूरिया एवं डीएपी की एक बोरी के स्थान पर एक-एक बोतल नैनो यूरिया एवं नैनो डीएपी का उपयोग कर कृषक लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
वर्तमान में धान फसल हेतु नैनो यूरिया का छिड़काव अत्यंत लाभकारी है। उन्होंने यह भी बताया कि नैनो उर्वरकों के उपयोग से न केवल फसलों की उत्पादकता बढ़ रही है, बल्कि रासायनिक उर्वरकों पर शासन द्वारा दिए जाने वाले भारी अनुदान के वित्तीय बोझ में भी कमी आ रही है। नैनो उर्वरक मृदा स्वास्थ्य के लिए भी हितकारी सिद्ध हो रहे हैं।
More Stories
गरियाबंद मुठभेड़ अपडेट @बुधवार से जारी ऑपरेशन में मारे गए 10 नक्सलियों के शव को लेकर जिला मुख्यालय लाने की तैयारी
एनएचएम कर्मचारियों को मिला जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी का समर्थन, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
कृत्रिम पैर मिलने से दिव्यांगों को मिली जीने की नई राह, छात्रा पुलम सहित कलावती, देवा और प्रभु को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मौजूदगी में मिले जयपुर कृत्रिम पैर