धमतरी @ श्रावण मास में पवित्र कांवड़ यात्रा हर क्षेत्र में चल रहा है वही जिले के सिहावा प्रसिद्ध कर्णेश्वर धाम के लिए कांवड़ियें हर-हर महादेव के जयकारों के साथ सिहावा बोरई मार्ग से कर्णेश्वर धाम दर्शन करने पहुंच रहे है। यह आयोजन पूरे क्षेत्र में आस्था, भक्ति और सौहार्द्र का प्रतीक बन गया है।
कांवड़ यात्रा में शामिल हजारों श्रद्धालुओं का कहना है कि यात्रा मार्ग पर उन्हें किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो रही है, क्योंकि खासकर सिहावा पुलिस भी लगातार कावड़ यात्रियों की सुविधा के लिए अपनी तैनाती कड़क रखी हुई है।मार्ग में कांवड़ यात्रा को लेकर श्रद्धामय वातावरण बना हुआ है।
जब हमारे पत्रकार साथी धर्मेंद्र यादव ने सिहावा थाना प्रभारी लेखराम ठाकुर से बात किया तो उन्होंने बताया कि शिवभक्तों की सेवा को समर्पित प्रशासन के अधिकारी लगातार कार्यों में जुटे हुए हैं। पूरे क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था, स्वास्थ्य, पेयजल, शौचालय आदि की व्यवस्था पहले से ही चाक-चौबंद की गई है।वही कर्णेश्वर धाम के ट्रस्टी के सदस्यों के द्वारा भी सभी कांवड़ यात्रियों और सभी श्रद्धालुओं के लिए खान पान से लेकर रुकने की पूरी व्यवस्था किए हुए है।
More Stories
किरंदुल पोस्ट मैट्रिक छात्रावास का निरीक्षण ,जिला पंचायत अध्यक्ष ने छात्रों से किया सीधा संवाद
मरीजों की सेवा सर्वोपरि –NMDC किरंदुल अस्पताल पहुंचकर जिला पंचायत अध्यक्ष ने लिया स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा
सर्व धर्म सेवा समिति के सदस्यों के द्वारा निर्धन परिवार की आर्थिक मदद