दंतेवाडा @ जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी ने किरंदुल स्थित पोस्ट मैट्रिक बालक छात्रावास का निरीक्षण कर विद्यार्थियों की शैक्षणिक और आवासीय व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने छात्रावास में रह रहे छात्रों से आत्मीय संवाद करते हुए उन्हें अनुशासन व नियमित पढ़ाई के महत्व को समझाया।
उन्होंने कहा, शिक्षा ही वह माध्यम है जिससे व्यक्ति अपने जीवन में संपूर्ण विकास और लक्ष्य की प्राप्ति कर सकता है।निरीक्षण के दौरान छात्रावास में शौचालय व्यवस्था, स्वास्थ्य किट, प्राथमिक उपचार, राशन वितरण, भोजन की गुणवत्ता, पेयजल एवं सफाई व्यवस्था की गहन समीक्षा की गई।
श्री मुड़ामी ने छात्रावास अधीक्षक एवं समस्त स्टाफ को निर्देशित किया कि छात्रावास में रह रहे बच्चों को सभी मूलभूत सुविधाएं समय पर और गुणवत्तापूर्ण मिलें, यह सुनिश्चित किया जाए।निरीक्षण के माध्यम से जनप्रतिनिधियों ने यह संदेश दिया कि शासन-प्रशासन विद्यार्थियों के साथ है और उन्हें बेहतर भविष्य देने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।इस अवसर पर नगर के पूर्व नगर अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह, मंडल अध्यक्ष विजय सोढ़ी, युवा मोर्चा प्रदेश कार्यक्रम समिति सदस्य सुमित भदौरिया, कार्यकर्ता मंजू छालीवाल जितेन्द्र गुप्ता, सुनील गुप्ता एवं अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे।
More Stories
मरीजों की सेवा सर्वोपरि –NMDC किरंदुल अस्पताल पहुंचकर जिला पंचायत अध्यक्ष ने लिया स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा
सर्व धर्म सेवा समिति के सदस्यों के द्वारा निर्धन परिवार की आर्थिक मदद
उदंती-सीतानदी टाइगर रिजर्व में राजस्थान और गुजरात से आए 4000 से अधिक भेड़ बकरियों द्वारा की जा रही अवैध चराई पर बड़ी कार्यवाही,8 चरवाहे गिरफ्तार वही 7 है फरार