मरीजों की सेवा सर्वोपरि –NMDC किरंदुल अस्पताल पहुंचकर जिला पंचायत अध्यक्ष ने लिया स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा

दंतेवाड़ा @ जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी ने गुरुवार को किरंदुल स्थित एनएमडीसी अस्पताल का दौरा कर अस्पताल में भर्ती मरीजों से मुलाकात की साथ ही विशेष रूप से सुदूर और आदिवासी क्षेत्रों से उपचार के लिए आए मरीजों की स्थिति का जायजा लिया। बरसात के मौसम में क्षेत्र में मौसमी बीमारियों के बढ़ते प्रकोप और सर्पदंश जैसी घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने अस्पताल प्रबंधन के साथ विस्तार से चर्चा की।

श्री मुड़ामी ने मरीजों से बातचीत कर न केवल उनकी बीमारी और उपचार की जानकारी ली बल्कि उन्हें आश्वस्त किया कि किसी भी परिस्थिति में जिला प्रशासन द्वारा हर संभव मदद उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने अस्पताल के डॉक्टरों और स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिए कि बीपी, शुगर, सर्पदंश, मलेरिया, डेंगू,कुत्ते के काटने जैसी आपात स्थितियों में उपयोगी दवाइयों की 24×7 उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।अस्पताल में सर्पदंश से पीड़ित दो मरीजों से भी उन्होंने अलग से मुलाकात कर उपचार की जानकारी ली और डॉक्टरों से कहा कि ऐसी घटनाओं में “मिनटों का फर्क जीवन और मृत्यु तय करता है”, इसलिए त्वरित उपचार की व्यवस्था प्राथमिकता होनी चाहिए।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा….

स्वास्थ्य सेवा आम जनता की बुनियादी ज़रूरत है। अंदरूनी इलाकों से आए ग्रामीणों को समय पर जांच, इलाज और दवाइयां मिलना जरूरी है। साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देशित किया कि गांवों और आश्रित क्षेत्रों से अस्पताल तक पहुँचने के लिए एम्बुलेंस सेवाओं को भी सक्रिय रखा जाए और किसी भी आपात स्थिति में देरी न हो।

जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में हुआ निरीक्षण

इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय सोढ़ी, पूर्व नगर अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह, युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुमित सिंह भदौरिया, मंजू छालीवाल, BTOA अध्यक्ष तरुण सोनी, जितेन्द्र गुप्ता, सुनील गुप्ता, सुखदेव, प्रीति दूधी, मोहित धवन सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

Nbcindia24

You may have missed