सक्षम के विशेष बच्चों से मिले जिला पंचायत अध्यक्ष , बच्चों संग खेला टेबल टेनिस, जाना हालचाल

दंतेवाड़ा @ जावंगा एजुकेशन सिटी में स्थित ‘सक्षम वन’ जो विभिन्न प्रकार के दिव्यांग बच्चों को शिक्षा, कौशल और आत्मनिर्भरता की दिशा में सशक्त बनाने हेतु समर्पित है आज उसका निरीक्षण जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी द्वारा किया गया।इस संस्थान में दृष्टिबाधित, श्रवण बाधित, चलने-फिरने में असमर्थ तथा अन्य प्रकार के विशेष दिव्यांग बच्चे अध्ययनरत हैं। निरीक्षण के दौरान अध्यक्ष ने बच्चों के क्लास रूम, छात्रावास, भोजन व्यवस्था व खेल सामग्री का अवलोकन किया और बच्चों से आत्मीय संवाद भी किया।

टेबल टेनिस खेला, आत्मबल बढ़ाया

निरीक्षण के दौरान अध्यक्ष श्री मुड़ामी ने बच्चों के साथ टेबल टेनिस खेला और उनके कौशल की सराहना करते हुए कहा कि “शारीरिक सीमाएं कभी भी आत्मबल की सीमा नहीं बन सकतीं। आप सभी बच्चे प्रेरणास्त्रोत हैं।

पेंटिंग की सराहना भी की

बच्चों द्वारा बनाई गई पेंटिंग्स को देखकर अध्यक्ष ने विशेष सराहना की। उन्होंने कहा कि बच्चों की कल्पनाशक्ति और रचनात्मकता अत्यंत प्रभावशाली है, और उनके द्वारा बनाई गई चित्रकला समाज को एक नई दृष्टि देती है। उन्होंने शिक्षकों से आग्रह किया कि ऐसे रचनात्मक प्रयासों को आगे और प्रोत्साहित किया जाए।

समावेशी पाठ्यक्रम: कंप्यूटर, पेंटिंग, गुड़ सवारी

बच्चों को सामान्य शिक्षा के साथ-साथ कंप्यूटर शिक्षा, पेंटिंग, और विशेष रूप से गुड़ सवारी (हॉर्स राइडिंग)जैसे अनुपम कौशल भी सिखाए जा रहे हैं। 23 विद्यार्थी गुड सवारी की प्रशिक्षण ले रहे हैं,निरीक्षण के दौरान दो प्रिंस और दिनेश विद्यार्थियों से मुलाकात हुई जिन्होंने गुड़ सवारी में राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार जीते, दिनेश को मुख्यमंत्री जी द्वारा पंख आवर्ड से सम्मानित किया गया – जो इस संस्थान की गुणवत्तापूर्ण और समग्र शिक्षा प्रणाली को दर्शाता है।

स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने के दिए निर्देश

अध्यक्ष श्री मुड़ामी ने संस्थान के स्टाफ को निर्देशित किया कि हर 15 दिन में अनिवार्य रूप से सभी बच्चों की स्वास्थ्य जांच कराई जाए, और उसका रिकार्ड नियमित रूप से संधारित किया जाए। साथ ही भोजन की गुणवत्ता पर भी विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।बच्चों ने जिला पंचायत अध्यक्ष एवं अन्य जनप्रतिनिधियों को अपने बीच पाकर अत्यंत खुशी जताई यह दृश्य भावनात्मक और उत्साहवर्धक था।

जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी ने कहा, सक्षम जैसे संस्थान हमारे जिले की गरिमा हैं। जिला पंचायत की ओर से बच्चों को आगे बढ़ाने के हर प्रयास को निरंतर सहयोग मिलेगा, ताकि ये बच्चे आत्मनिर्भरता, आत्मसम्मान और आत्मबल के साथ समाज की मुख्यधारा में आगे बढ़ सकें।

निरीक्षण कार्यक्रम में कई प्रमुख जनप्रतिनिधि,अधिकारी भी उपस्थित रहे जिनमें नगर पंचायत अध्यक्ष रजनीश सुराना, सांसद प्रतिनिधि नवीन विश्वकर्मा,खंड शिक्षा अधिकारी, तथा BRC जितेंद्र चौहान, श्याम सिंह ठाकुर, मंडल उपाध्यक्ष सुजीत सिंह ठाकुर, पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्रीमती संगीता नेताम, मंडल महामंत्री अजय अवस्थी प्रमुख रहे।

Nbcindia24

You may have missed