CG: नाले में बही कार, तीन लोगों ने कूदकर बचाई जान

छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में भारी बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं। बरमकेला ब्लाक के ग्राम विक्रमपाली के पास एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब एक स्विफ्ट कार नाले में बह गई। कार में सवार तीन लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए डूबती कार से कूदकर अपनी जान बचाई।

उड़ीसा से आ रही स्विफ्ट कार में तीन लोग सवार थे, जो नाला पार करने की कोशिश कर रहे थे। पानी पुल के ऊपर से बह रहा था, जिससे कार तेज बहाव में बेकाबू होकर बहने लगी। कार सवारों ने कार का शीशा खोलकर पानी में छलांग लगाई और तैरकर अपनी जान बचाई।

जिला प्रशासन ने लोगों को नाले-नदियों के ऊपर से बहते पानी को पार न करने की चेतावनी दी है। भारी बारिश से पुल-पुलिया डूब चुके हैं और कई गांवों का संपर्क टूटा हुआ है।

Nbcindia24

You may have missed