छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में भारी बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं। बरमकेला ब्लाक के ग्राम विक्रमपाली के पास एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब एक स्विफ्ट कार नाले में बह गई। कार में सवार तीन लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए डूबती कार से कूदकर अपनी जान बचाई।
उड़ीसा से आ रही स्विफ्ट कार में तीन लोग सवार थे, जो नाला पार करने की कोशिश कर रहे थे। पानी पुल के ऊपर से बह रहा था, जिससे कार तेज बहाव में बेकाबू होकर बहने लगी। कार सवारों ने कार का शीशा खोलकर पानी में छलांग लगाई और तैरकर अपनी जान बचाई।
जिला प्रशासन ने लोगों को नाले-नदियों के ऊपर से बहते पानी को पार न करने की चेतावनी दी है। भारी बारिश से पुल-पुलिया डूब चुके हैं और कई गांवों का संपर्क टूटा हुआ है।
Nbcindia24
More Stories
जिले के 128 ग्रामों के ग्रामीणों को शासन का संदेश देने धुरनक्सल प्रभावित ग्राम डब्बाकोंटा पहुंची दीपिका
BALOD: अवैध रूप से संचालित क्लिनिक सील, 9 इंजेक्शन लगाने से मरीज की मौत से जुड़ा मामला
CG: जिम्मेदारों की उदासीनता: जान जोखिम में डाल जल परीक्षा दे स्कूल जाने को मजबूर बच्चें, जाने कहा का मामला.?