जिले के 128 ग्रामों के ग्रामीणों को शासन का संदेश देने धुरनक्सल प्रभावित ग्राम डब्बाकोंटा पहुंची दीपिका

128 ग्रामों तक पहुँची शासन की योजनाएँ,जनभागीदारी से विकास तक – डब्बाकोंटा में हो रहा है चार दिवसीय जनसमस्या निवारण शिविर

सुकमा @ ज़िले के दूरस्थ एवं अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में निवासरत ग्रामीणों को अब शासन की योजनाओं का पूरा लाभ मिलेगा। पहले पहुँचविहीन होने के कारण ग्रामीणों तक योजनाओं का लाभ सुगमता से नहीं पहुँच पाता था, लेकिन अब नियद नेल्लानार योजनांतर्गत चयनित 128 ग्राम पूरी तरह से पहुँच में आ चुके हैं और सुरक्षा कैम्पों के अधीन हैं। इन्हीं 128 ग्रामों के ग्रामीणों को शासन का संदेश देने धुरनक्सल प्रभावित ग्राम डब्बाकोंटा पहुंच कर छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की सदस्य अधिवक्ता दीपिका शोरी ने शासन की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाया।एवं जिले के कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में 22 से 25 सितम्बर तक ग्राम पंचायत डब्बाकोंटा में जनसमस्या निवारण शिविर का भी आयोजन किया जा रहा है।

इस शिविर में सिंगाराम, बड़ेकेड़वाल, बुर्कलंका, गोलापल्ली, पालाचलमा और पेंटापाड़ पंचायत के ग्रामीण शामिल हो रहे हैं। शिविर में शासन के सभी विभागों के जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी भी मौजूद रहे और ग्रामीणों को आवास, स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार, उद्योग सहित सभी योजनाओं से लाभान्वित करने की कार्यवाही की।

बच्चों को चाकलेट एवं बिस्किट खिलाकर किया दुलार दीपिका का ममतामयी चेहरा आया सामने

इस शिविर में माता पिता के साथ छोटे छोटे बच्चे भी आये हुए थे समय अधिक होने के कारण उनके चेहरे से थके एवं भूखे होने का एहसास हो रहा था तो दीपिका ने कुछ बच्चों को बुलाकर पूछा तो उन्होंने बहुत ही मासूमियत से भूख लगने की बात कही इस पर दीपिका ने समस्त बच्चों को चाकलेट बिस्किट खिलाया व बहुत दुलार भी किया दीपिका के इस व्यवहार से एक जिम्मेदार नेत्री के अलावा उनका ममतामयी चेहरा भी देखने को मिला ,दीपिका ने सभी को सम्बोधित करते हुए कहा कि नियद नेल्लानार योजना शासन की बहुत ही महती योजना है जिससे आने वाले समय में आपके गाँव के समस्त दुःख दर्द दूर होने वाले हैं इसलिए आप सभी अधिक से अधिक संख्या में आकर इसका लाभ लें व किसी भी प्रकार की परेशानी हो तो मुझसे संपर्क करें।

Nbcindia24

You may have missed