कांदुल में अवैध रूप से संचालित क्लिनिक को किया गया सील
बालोद जिले में स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है अनुविभागीय अधिकारी राजस्व प्रतिमा ठाकरे झा ने बताया कि जिले के गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम कांदुल में अवैध रूप से संचालित क्लिनिक को सील किया गया है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा आरोपी डाॅक्टर रेखराम साहू के डाॅक्टरी डिग्री छत्तीसगढ़ में रजिस्ट्रेशन नही होने तथा लापरवाहीपूर्वक इलाज से मरीज की मृत्यु होने पर कार्रवाई की गई है। कार्रवाई के दौरान एसडीएम प्रतिमा ठाकरे झा, तहसीलदार अर्जुंदा चंद्रशेखर चंद्राकर सहित स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग एवं पुलिस विभाग की के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
More Stories
CG: नाले में बही कार, तीन लोगों ने कूदकर बचाई जान
जिले के 128 ग्रामों के ग्रामीणों को शासन का संदेश देने धुरनक्सल प्रभावित ग्राम डब्बाकोंटा पहुंची दीपिका
CG: जिम्मेदारों की उदासीनता: जान जोखिम में डाल जल परीक्षा दे स्कूल जाने को मजबूर बच्चें, जाने कहा का मामला.?