CG: जिम्मेदारों की उदासीनता: जान जोखिम में डाल जल परीक्षा दे स्कूल जाने को मजबूर बच्चें, जाने कहा का मामला.?

राहुल ठाकुर गरियाबंद @ छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में पिछले 24 घंटों से हो रही भारी बारिश ने आम जन जीवन को पूरी तरह से अस्त व्यस्त कर दिया है, जहां जंगली इलाकों में छोटे, बड़े नाले, नदियां उफान पर है, तो वहीं अमलीपदर के सुख तेल नदी के ऊपर बने रपटे के ऊपर से बह रहा पानी इस क्षतिग्रस्त रपटे पर जान जोखिम में डाल स्कूली बच्चे पहुंच रहे है स्कूल।

बता दें अमलीपदर सुख तेल रपटे पर सालों से लंबित है, ये पुल निर्माण का कार्य जिसके चलते आय दिन इस क्षतिग्रस्त पुल में हादसा होता है, बरसात भर आवाजाहि प्रभावित होती है, साल 2020 में पुल निर्माण के लिए 7 करोड़ रुपय की मंजूरी मिली थी, मगर अबतक 4 सालों में 25 फीसदी ही काम को पूरा कर पाया है।

ठेकेदार जिसके चलते बारिश के दिनों में आम लोगों को इस तरह से रिस्क लेकर पुल को पार करना पड़ता है, रिटेंडर की फाइल अब भी दफ्तरों में अटकी हुई है, नतीजतन आम लोग सरकारी विभाग और ठेकेदार की लापरवाही का भुगतान भुगत रहे है, बहरहाल आने वाले 48 घंटों तक ये बारिश होने की संभावना मौसम विभाग द्वारा जताई जा रही है, अब देखना ये होगा कि भारी बारिश से निपटने प्रशासन कितनी तैयार है।

Nbcindia24

You may have missed