राहुल ठाकुर गरियाबंद @ छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में पिछले 24 घंटों से हो रही भारी बारिश ने आम जन जीवन को पूरी तरह से अस्त व्यस्त कर दिया है, जहां जंगली इलाकों में छोटे, बड़े नाले, नदियां उफान पर है, तो वहीं अमलीपदर के सुख तेल नदी के ऊपर बने रपटे के ऊपर से बह रहा पानी इस क्षतिग्रस्त रपटे पर जान जोखिम में डाल स्कूली बच्चे पहुंच रहे है स्कूल।
बता दें अमलीपदर सुख तेल रपटे पर सालों से लंबित है, ये पुल निर्माण का कार्य जिसके चलते आय दिन इस क्षतिग्रस्त पुल में हादसा होता है, बरसात भर आवाजाहि प्रभावित होती है, साल 2020 में पुल निर्माण के लिए 7 करोड़ रुपय की मंजूरी मिली थी, मगर अबतक 4 सालों में 25 फीसदी ही काम को पूरा कर पाया है।
ठेकेदार जिसके चलते बारिश के दिनों में आम लोगों को इस तरह से रिस्क लेकर पुल को पार करना पड़ता है, रिटेंडर की फाइल अब भी दफ्तरों में अटकी हुई है, नतीजतन आम लोग सरकारी विभाग और ठेकेदार की लापरवाही का भुगतान भुगत रहे है, बहरहाल आने वाले 48 घंटों तक ये बारिश होने की संभावना मौसम विभाग द्वारा जताई जा रही है, अब देखना ये होगा कि भारी बारिश से निपटने प्रशासन कितनी तैयार है।
More Stories
जिले के 128 ग्रामों के ग्रामीणों को शासन का संदेश देने धुरनक्सल प्रभावित ग्राम डब्बाकोंटा पहुंची दीपिका
BALOD: अवैध रूप से संचालित क्लिनिक सील, 9 इंजेक्शन लगाने से मरीज की मौत से जुड़ा मामला
CG: जवानों की लगातार कार्रवाई से नक्सलियों के हौसलें पस्त, 30 इनामी सहित 71 माओवादियों ने क़ी आत्मसमर्पण, पढ़े पूरी खबर।