दंतेवाडा डेस्क @ जिले में नक्सल उन्मूलन लोन वर्राटू (घर वापस आईये) अभियान तथा छ0ग0 शासन की ‘‘पूना मारगेम’’ (पुनर्वास से पुनर्जीवन) के तहत जिला पुलिस बल और सीआरपीएफ के द्वारा भटके हुए माओवादियों को समाज की मुख्यधारा में जोड़ने के लिए लगातार संपर्क एवं संवाद कर शासन की नक्सल पुनर्वास नीति का व्यापक प्रचार-प्रसार गॉव-गॉव तक किया जा रहा है।इसके प्रभाव में लगातार शीर्ष माओवादियों सहित भटके हुए माओवादियों द्वारा आत्मसमर्पण किया जा रहा है।
नक्सलियों के अमानवीय, आधारहीन विचारधारा एवं उनके शोषण, अत्याचार तथा स्थानीय आदिवासियों पर होने वाले हिंसा, माओवादी संगठनों के भीतर आंतरिक मदभेद और जंगलो में रहने की कठिनाईयों सेे तंग आकर नक्सलवाद की ओर भटके युवा अब समाज के मुख्यधारा में जुड़ने का संकल्प करके 30 ईनामी माओवादी सहित 71 माओवादियों ने आत्मसमर्पण की इच्छा जाहिर करते हुये लोन वर्राटू (घर वापस आईये) अभियान के तहत आज बुधवार को लोकतांत्रिक व्यवस्था में अपना विश्वास जाहिर करते हुए समाज की मुख्यधारा में जुड़ने के लिए ईच्छा जाहिर की जिसका स्वागत करते हुए इन्हें उप महानिरीक्षक दन्तेवाड़ा व अन्य पुलिस अधिकारियों के समक्ष पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आत्मसमर्पण किये।
इन सुरक्षा बलों का रहा विशेष योगदान…..
इन माओवादियों को आत्मसमर्पण कराने में डीआरजी/बस्तर फाईटर्स, विशेष आसूचना शाखा दन्तेवाड़ा/जगदलपुर, 111वीं वाहिनी सीआरपीएफ, 195वीं वाहिनी सीआरपीएफ, 230वीं वाहिनी सीआरपीएफ एवं 231वीं वाहिनी सीआरपीएफ का विशेष योगदान रहा।आत्मसमर्पित माओवादियों को पुनर्वास नीति के तहत् 50 हजार रूपये की सहायता राशि के साथ छत्तीसगढ़ शासन द्वारा मिलने वाली अन्य सुविधायें जैसे स्किल डेवलपमेंट हेतू प्रशिक्षण, कृषि भूमि इत्यादि मुहैया कराई जाएगी।
आत्मसमर्पण करने वाले 71 माओवादी कैडरों की सूची इस प्रकार है…
1.बामन मड़काम (30 वर्ष) प्लाटून नम्बर 02 पीपीसीएम/डिप्टी कमाण्डर, निवासी पंगुड़ थाना मोदकपल्ली (08 लाख रूपये ईनाम)।
2.मनकी उर्फ समीला मण्डावी (20 वर्ष) कम्पनी नम्बर 01 सदस्य, निवासी ताड़नार थाना ओरछा जिला नारायणपुर (08 लाख रूपये ईनाम)।
3.शमिला उर्फ सोमली कवासी (25 वर्ष) एसीएम/इन्द्रावती एरिया कमेटी जनमिलिशिया कमाण्डर, निवासी रेखावाया थाना ओरछा (05 लाख रूपये ईनाम)।
4.गंगी उर्फ रोहनी बारसे (25 वर्ष) भामरागढ़ एरिया कमेटी एसीएम, निवासी कंगालतोंग थाना किस्टाराम जिला सुकमा (05 लाख रूपये ईनाम)।
5.संतोष मण्डावी (30 वर्ष) एसीएम/कुतुल एरिया कमेटी जनमिलिशिया कमाण्डर, निवासी पल्लेवाया तुतपारा थाना भैरमगढ़ जिला बीजापुर (05 लाख रूपये ईनाम)।
6.देवे उर्फ कविता माड़वी (25 वर्ष) एसीएम/बायपर एरिया कमेटी मेडिकल टीम कमाण्डर, निवासी तमोड़ी थाना गंगालूर जिला बीजापुर (05 लाख रूपये ईनाम)।
7.रानू उर्फ गडरू वेको (35 वर्ष) माड़ डिवीजन टेलर टीम कमाण्डर, निवासी ताकीलोड़ छिंदपारा थाना भैरमगढ़ जिला बीजापुर (03 लाख रूपये ईनाम)।
8.हिड़मे कारम (24 वर्ष) प्लाटून नम्बर 02 सदस्य, निवासी बेलमनेन्ड्रा थाना आवापल्ली जिला बीजापुर (02 लाख रूपये ईनाम)।
9.विष्णु उर्फ गुड्डी ओयाम (38 वर्ष) इन्द्रावती एरिया कमेटी सीएनएम कमाण्डर, निवासी रेखावाया थाना ओरछा जिला नारायणपुर (02 लाख रूपये ईनाम)।
10.जोगा मड़काम (30 वर्ष) प्लाटून नम्बर 24 सदस्य, निवासी मुनगा थाना कटेकल्याण जिला दन्तेवाड़ा (02 लाख रूपये ईनाम)।
11.हाथी राम उर्फ राजेश वेको (35 वर्ष) मिलिशिया कमाण्डर, निवासी कोहकाबेड़ा थाना बारसूर जिला बीजापुर (02 लाख रूपये ईनाम)।
12.सुक्को बाई अट्टामी (51 वर्ष) पल्लेवाया आरपीसी केएएमएस अध्यक्ष, निवासी पल्लेवाया तुतपारा थाना भैरमगढ़ जिला बीजापुर (02 लाख रूपये ईनाम)।
13.धसनी कश्यप (55 वर्ष) तोड़मा आरपीसी केएएमएस अध्यक्ष, निवासी पदनार/कुवे थाना 14. परमेष कोरसा 20 वर्ष इन्द्रावती एरिया कमेटी मेडिकल टीम सदस्य, निवासी ताकिलोड़ गायतापारा थाना भैरमगढ़ जिला बीजापुर ;01 लाख रूपये ईनामद्ध।
15. वेल्ला सोड़ी 24 वर्ष पामेड़ एरिया कमेटी पार्टी सदस्य, निवासी गुण्डम/चुटवाया थाना तर्रेम जिला बीजापुर 01 लाख रूपये ईनाम।
16. कुमारी पारो उर्फ कमला पोयाम 18 वर्ष पूर्वी बस्तर डिवीजन सप्लाई टीम सदस्य, निवासी तोड़मा स्कूलपारा थाना बारसूर जिला बीजापुर 01 लाख रूपये ईनाम।
17. रामसू उर्फ मनीराम लेकाम 22 वर्ष एसजेडसीएम कमलेष का गार्ड, निवासी मोहनार थाना ओरछा जिला नारायणपुर 01 लाख रूपये ईनाम।
18. सोमड़ी उर्फ मनीषा वेको 23 वर्ष कम्पनी नम्बर 01 सदस्य, निवासी बोन्डोस ;मोहनारद्ध थाना ओरछा जिला नारायणपुर 01 लाख रूपये ईनाम।
19. सन्नी माड़वी 27 वर्ष दरभा डिवीजन टेलर टीम सदस्य, निवासी गुमियापाल थाना किरन्दुल जिला दन्तेवाड़ा ;01 लाख रूपये ईनाम
20. मोटू राम तामो 26 वर्ष इन्द्रावती एरिया कमेटी पार्टी सदस्य/डीव्हीसीएम सपनक्का का गार्ड, निवासी ताकीलोड़ छिंदपारा थाना भैरमगढ़ जिला बीजापुर ;01 लाख रूपये ईनाम।
21. अजय अलामी ;40 वर्ष जनताना सरकार अध्यक्ष, निवासी परलनार थाना ओरछा जिला नारायणपुर ;01 लाख रूपये ईनाम।
22. सन्नू ओयाम 35 वर्ष डोडीतुमनार आरपीसी जनताना सरकार अध्यक्ष, निवासी डोडीतुमनार थाना गंगालूर जिला बीजापुर 01 लाख रूपये ईनाम।
23. मुन्ना राम वेको 25 वर्ष पल्लेवाया आरपीसी सीएनएम सदस्य, निवासी पल्लेवाया मेट्टापारा थाना भैरमगढ़ जिला बीजापुर 50 हजार रूपये ईनाम।
24. उर्मीला तामो 25 वर्ष पल्लेवाया आरपीसी सीएनएम सदस्य, निवासी पल्लेवाया आरपीसी सीएनएम सदस्यपल्लेवाया नेतुरवायापारा थाना भैरमगढ़ जिला बीजापुर 50 हजार रूपये ईनाम।
25. सुनिता मण्डावी 25 वर्ष पल्लेवाया आरपीसी सीएनएम सदस्य, निवासी पल्लेवाया तुतपारा थाना भैरमगढ़ जिला बीजापुर 50 हजार रूपये ईनाम।
26. संतोष पोयाम 21 वर्ष पल्लेवाया आरपीसी सीएनएम सदस्य, निवासी पल्लेवाया नेतुरवायापारा थाना भैरमगढ़ जिला बीजापुर ;50 हजार रूपये ईनाम।
27. चैतराम पोयाम 27 वर्ष पल्लेवाया आरपीसी सीएनएम सदस्य, निवासी पल्लेवाया नेतुरवायापारा थाना भैरमगढ़ जिला बीजापुर ;50 हजार रूपये ईनाम।
28. चैतराम अट्टामी 25 वर्षद्ध पल्लेवाया आरपीसी सीएनएम सदस्य, निवासी पल्लेवाया पटेलपारा थाना भैरमगढ़ जिला बीजापुर ;50 हजार रूपये ईनाम।
29. कुमारू वेको 21 वर्ष पल्लेवाया आरपीसी सीएनएम सदस्य, निवसी पल्लेवाया मेट्टापारा थाना भैमरगढ़ जिला बीजापुर 50 हजार रूपये ईनाम।
30. भीमसोन तामो 30 वर्ष पल्लेवाया आरपीसी सीएनएम सदस्य, निवासी पल्लेवाया नेतुरवायापारा थाना भैरमगढ़ जिला बीजापुर 50 हजार रूपये ईनाम।
31. आयतु मण्डावी 25 वर्ष डीएकेएमएस सदस्य, निवासी कुवेम थाना बारसूर जिला बीजापुर।
32. मड़काम गुड्डी 19 वर्ष मिलिषिया सदस्य, निवासी ककाड़ी कामापारा थाना अरनपुर जिला दन्तेवाड़ा।
33. कुमारी रामवती कोवासी 17 वर्ष मिलिषिया सदस्य, निवासी तोड़मा थाना बारसूर जिला बीजापुुर।
34. सुधरू वेको 40 वर्ष जनताना सरकार उपाध्यक्ष, निवासी कोहकाबेड़ा थाना बारसूर जिला बीजापुर।
35. बामन पदामी 23 वर्ष मिलिषिया सदस्य, निवासी कोहकावेड़ा थाना बारसूर जिला बीजापुर।
36. बुधराम कष्यप 52 वर्ष जनताना सरकार सदस्य, निवासी कोहकाबेड़ा थाना बारसूर जिला बीजापुर।
37. श्यामबती मण्डावी 30 वर्ष मिलिषिया सदस्य, निवासी बुरदूम थाना बारसूर जिला बीजापुर।
38. बुधरी पदाम 27 वर्ष मिलिषिया सदस्य, निवासी कोहकाबेड़ा थाना बारसूर जिला बीजापुर।
39. श्रीमती मोंगड़ी कष्यप 50 वर्ष केएएमएस सदस्य, निवासी कोहकाबेड़ा थाना बारसूर जिला बीजापुर।
40. जोगा कुंजाम 32 वर्ष मिलिषिया प्लाटून सेक्षन कमाण्डर, निवासी नेलाकाकेर थाना उसूर जिला बीजापुर।
41. धनी कष्यप 46 वर्ष डीएकेएमएस उपाध्यक्ष, निवासी कुर्सिंगबहार स्कूलपारा थाना बारसूर जिला नारायणपुर।
42. मुन्ना अकाली 36 वर्ष डीएकेएमएस सदस्य, निवासी कुर्सिंगबहार थाना बारसूर जिला नारायणपुर।
43. मासे अट्टामी 38 वर्ष पल्लेवाया आरपीसी केएएमएस सदस्य, निवासी पल्लेवाया मातालूरपारा थाना भैरमगढ़ जिला बीजापुर।
44. मनी कुंजाम 26 वर्ष नेतुरवायापारा डीएकेएमएस सदस्य, निवासी पल्लेवाया नेतुरवायापारा थाना भैरमगढ़ जिला बीजापुर।
45. सोनारू अट्टामी 26 वर्ष पल्लेवाया आरपीसी जनताना सरकार सदस्य/डॉक्टर शाखा अध्यक्ष, निवासी पल्लेवाया मातालूरपारा थाना भैरमगढ़ जिला बीजापुर।
46. शंकर वेको 38 वर्ष पल्लेवाया आरपीसी आर्थिक शाखा अध्यक्ष, निवासी पल्लेवाया तुतपारा थाना भैरमगढ़ जिला बीजापुर।
47. भीमसेन बारसा 36 वर्ष पल्लेवाया आरपीसी कृषि शाखा अध्यक्ष, निराम ओरछापारा थाना भैरमगढ़ जिला बीजापुर।
48. मासे वेको 50 वर्ष पल्लेवाया आरपीसी केएएमएस सदस्य, निवासी निराम छिन्दपारा थाना भैरमगढ़ जिला बीजापुर।
49. सोमारू सोड़ी 35 वर्ष ग्राम करकावाड़ा जीआरडी सदस्य, निवासी करकावाड़ा थाना भैरमगढ़ जिला बीजापुर।
50. रामलाल कुंजाम उर्फ डेंगल 35 वर्ष ग्राम एकेली जीआरडी डिप्टी कमाण्डर, निवासी चिंगेर एकेली थाना भैरमगढ़ जिला बीजापुर।
51. फगनू राम वेको 21 वर्ष पल्लेवाया आरपीसी मिलिषिया सदस्य, निवासी पल्लेवाया मेट्टापारा थाना भैरमगढ़ जिला बीजापुर।
52. मोटू राम वेको 17 वर्ष पल्लेवाया आरपीसी मिलिषिया सदस्य, निवासी पल्लेवाया नेतुरवायापारा थाना भैरमगढ़ जिला बीजापुर।
53. लखू माड़वी 26 वर्ष पल्लेवाया आरपीसी डीएकेएमएस सदस्य, निवासी पल्लेवाया नेतुरवायापारा थाना भैरमगढ़ जिला बीजापुर।
54. बामन मण्डावी 25 वर्ष पल्लेवाया आरपीसी पंच कमेटी सदस्य, निवासी पल्लेवाया मेट्टापारा थाना भैरमगढ़ जिला बीजापुर।
55. मंगल वेको 38 वर्ष पल्लेवाया आरपीसी डीएकेएमएस सदस्य, निवासी पल्लेवाया मेट्टापारा थाना भैरमगढ़ जिला बीजापुर।
56. सोनारू बारसा 38 वर्ष पल्लेवाया आरपीसी जंगल कमेटी सदस्य, निवासी पल्लेवाया नेतुरवायापारा थाना भैरमगढ़ जिला बीजापुर।
57. संतोष उज्जी 25 वर्ष पल्लेवाया आरपीसी मिलिषिया सदस्य, निवासी चिंगेर एकेली थाना भैरमगढ़ जिला बीजापुर।
58. मनी पोयाम 30 वर्ष पल्लेवाया आरपीसी जंगल कमेटी सदस्य, निवासी पल्लेवाया नेतुरवायापारा थाना भैरमगढ़ जिला बीजापुर।
59. लक्ष्मण अट्टामी 35 वर्ष पल्लेवाया आरपीसी डीएकेएमएस सदस्य, निवासी पल्लेवाया नेतुरवायापारा थाना भैरमगढ़ जिला बीजापुर।
60. पाण्डू मड़काम 38 वर्ष मातालूरपारा जीआरडी कमाण्डर, निवासी पल्लेवाया मातालूर पारा थाना भैरमगढ़ जिला बीजापुर।
61. नाड़ी उर्फ सोमारू कश्यप 48 वर्ष तोड़मा आरपीसी डीएकेएमएस सदस्य, निवासी पदनार/कुवे थाना बारसूर जिला बीजापुर।
62. रतु मण्डावी 48 वर्ष तोड़मा आरपीसी जनताना सरकार सदस्य, निवासी पदनार/कुवे थाना बारसूर जिला बीजापुर।
63. रमलू राम मण्डावी 36 वर्ष तोड़मा आरपीसी जनताना सरकार सदस्य, निवासी पदनार/कुवे थाना बारसूर जिला बीजापुर।
64. सुखराम मड़काम 30 वर्ष मिलिशिया सदस्य, निवास बेलनार पोनाड़वायापारा थाना बांगापाल जिला बीजापुर।
65. रैयो तामो 21 वर्ष मूलवासी बचाओ मंच सदस्य, निवासी बेलनार कसावेड़ापारा थाना बांगापाल जिला बीजापुर।
66. बबीता अटामी 16 वर्ष मूलवासी बचाओ मंच सदस्य, निवासी बांगोली थाना बांगापाल जिला बीजापुर।
67. बेलती डोडी 40 वर्ष मिलिशिया सदस्य, निवासी बेलनार पोनाड़वायापारा थाना बांगापाल जिला बीजापुर।
68. मैतू कश्यप 27 वर्ष मिलिशिया सदस्य, निवासी बेलनार पोनाड़वायापारा थाना बांगापाल जिला बीजापुर।
69. दुमो राम मण्डावी 45 वर्ष बेलनार आरपीसी जनताना सरकार सदस्य, निवासी बेलनार कसाबेड़ापारा थाना बांगापाल जिला बीजापुर।
70. सुखराम ताती 30 वर्ष डोडीतुमनार आरपीसी मिलिषिया सदस्य, निवासी डोडीतुमनार थाना गंगालूर जिला बीजापुर।
71. शंकर उर्फ भारत ओयाम 25 वर्ष डोडीतुमनार आरपीसी जनताना सरकार गुरूजी, निवासी डोडीतुमनार थाना गंगालूर जिला बीजापुर।
पूना मारगेमः पुनर्वास से पुनर्जीवन…..
बस्तर रेंज के माओवादी प्रभावित जिलों में शांति स्थापना, पुनर्वास और सामाजिक पुनर्स्थापना की दिशा में चलाए जा रहे ‘‘पूना मारगेम’’ अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 24 सितम्बर 2025 को जिला दंतेवाड़ा में कुल 71 माओवादी कैडरों ने आत्मसमर्पण किया है। इनमें कई कैडर वर्षों से माओवादी संगठन में सक्रिय थे और अब संगठन की जन विरोधी, हिंसक और दिशाहीन विचारधारा से मोह भंग के कारण उन्होंने समाज की मुख्यधारा से जुड़ने का निर्णय लिया है।
‘‘लोन वर्राटू’’ ( घर वापस आइए )अभियान….
‘‘लोन वर्राटू’’ ;गोंडी भाषा में घर लौटोद्ध दंतेवाड़ा पुलिस द्वारा प्रारंभ किया गया एक जन-जागरूकता एवं विष्वास-स्थापना अभियान है, जिसके माध्यम से माओवाद प्रभावित ग्रामीणों और कैडरों को मुख्यधारा में लौटने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। यह अभियान अब तक 1000 से अधिक आत्मसमर्पणों का साक्षी बन चुका है। पूना मारगेम उसी सोच को विस्तार देने वाला कदम है, जिसमें आत्मसमर्पण करने वालों को सम्मान, पुनर्वास और भविष्य निर्माण के ठोस अवसर दिए जा रहे हैं।
सरकार की पुनर्वास नीतिदृ2025 के अंतर्गत लाभ….
*आत्मसमर्पित माओवादियों को निम्नलिखित लाभ प्रदान किए जा रहे हैं
▪️ कौशल विकास प्रशिक्षण
▪️ स्वरोजगार व आजीविका संवर्धन
▪️ मनोवैज्ञानिक परामर्श एवं सामाजिक पुनःस्थापना
▪️ सुरक्षा और सम्मानजनक पुनर्वास
यह पहल आत्मसमर्पित माओवादियों को आत्मनिर्भर, सम्मानजनक और सुरक्षित जीवन प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह अभियान बस्तर रेंज के सभी सात जिलों सुकमा, दंतेवाड़ा, बीजापुर, नारायणपुर, कोंडागांव, बस्तर और कांकेर में चरणबद्ध तरीके से लागू किया जा रहा है।भारत सरकार और छत्तीसगढ़ राज्य सरकार की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति से प्रेरित होकर, पिछले 19 महीनों में दंतेवाड़ा जिला में 129 ईनामी माओवादी सहित कुल 461 से अधिक माओवादियों ने हिंसा का मार्ग छोड़कर सामाजिक मुख्यधारा को अपनाया है। माओवादियों की वरिष्ठ नेतृत्व से लेकर आधार क्षेत्र के सक्रिय कैडर तक बड़ी संख्या म माओवादी संगठन से अलग हो चुके हैं।
लोन वर्राटू अभियान के तहत अब तक 297 ईनामी माओवादियों सहित कुल 1113 माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण जिसमें जिला दन्तेवाड़ा के साथ-साथ सीमावर्ती जिलों बस्तर, बीजापुर एवं नारायणपुर के 887 पुरूष माओवादी तथा 226 महिला माओवादी शामिल है।
माओवादियों से मुख्यधारा में लौटने की अपील…..
‘‘पूना मारगेम’’ और ‘‘लोनवर्राटू’’ यह संदेश देते हैं कि हर किसी को लौटने का अवसर है। दन्तेवाड़ा पुलिस तथा जिला प्रशासन शांति एवं विकास के दोहरे लक्ष्य के लिए प्रतिबद्ध है तथा माओवादियों को संवाद, अवसर और संवेदना के माध्यम से समाज में लौटने का मार्ग देता रहेगा। माओवादियों से यह अपील की गई है कि वे हिंसा का मार्ग त्यागें और समाज की मुख्यधारा से जुड़ें। अपने परिवार, समाज औरराष्ट्र के प्रति अपने दायित्वों को समझें और शांति, सद्भाव एवं पुनर्वास का मार्ग अपनाएं।हिंसा का मार्ग छोड़िए, शांति, पुनर्वास और सम्मान की राह अपनाइए अपने परिवार और बस्तर के लिए।
More Stories
CG: जिम्मेदारों की उदासीनता: जान जोखिम में डाल जल परीक्षा दे स्कूल जाने को मजबूर बच्चें, जाने कहा का मामला.?
गरियाबंद ब्रेकिंग @हाथियों का झुंड 15 से 20 की संख्या में नजर आए हाथी, गौरघाट और धवलपुर के बीच नेशनल हाइवे 130 सी पर देखा गया हाथियों का कुनबा
शारदीय नवरात्रि के महा पर्व के अवसर पर दो दिवसीय डे-नाइट राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन मानस ग्राम सांकरा में कल से