गरियाबंद ब्रेकिंग @ गरियाबंद में दिखा हाथियों का झुंड 15 से 20 की संख्या में नजर आए हाथी.गौरघाट और धवलपुर के बीच नेशनल हाइवे 130 सी पर देखा गया हाथियों का कुनबा.जंगल से सड़क पार कर दूसरी ओर जाते दिख रहे हाथी.
नेशनल हाइवे पर हाथियों का खंड देख, रुके राहगीरों ने बनाया वीडियो, वन विभाग की टीम भी मौके पर थी मौजूद, हाथी सतर्कता दल भी था मौजूद.
Nbcindia24

