शारदीय नवरात्रि के महा पर्व के अवसर पर दो दिवसीय डे-नाइट राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन मानस ग्राम सांकरा में कल से 

धमतरी @ शारदीय नवरात्र का महापर्व चल रहा है इसी अवसर पर दो दिवसीय डे-नाइट राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन मानस ग्राम सांकरा में दिनांक 24 और 25 सितंबर को किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन श्री नंदेश्वर कबड्डी क्लब और समस्त ग्रामवासी मानस ग्राम सांकरा के तत्वाधान में आयोजन किया जा रहा है।

आपको बता दे प्रतियोगिता के पुरस्कार में प्रथम पुरस्कार 41,000 रुपये,द्वितीय पुरस्कार 21,000 रुपये,तृतीय पुरस्कार 11,000 रुपये,चतुर्थ पुरस्कार 5,100 रूपये रखा गया है जिसमें से विजयी टीमों को पुरस्कृत किया जाएगा।

इसके अलावा, समिति द्वारा बेस्ट रेडर और बेस्ट कैचर के लिए भी पुरस्कार दिए जाएंगे। आयोजन समिति में हर्षित साहू, प्रयाग बिसेन, तोषक पटेल, किशोर कुमार मरकाम, बलिराम पटेल, युवराज पटेल, भोला ध्रुव, कल्याण मत्स्य पालन, तरल देवागन, रोमन साहू, पूनम साहू, कृष्णानाथ शिवोपाषक और राहूल सोनी शामिल हैं।

Nbcindia24

You may have missed