Breaking
Wed. Nov 19th, 2025
https://youtu.be/OuYxcU7V7gY
वायरल वीडियो

गरम तेल में 100 रुपए के नोट को तलने को लेकर हुआ विवाद

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का निर्वाचन क्षेत्र दुर्ग ग्रामीण के अंतर्गत आता है स्टेशन मरोदा

पुलिस वीडियो देखकर आरोपियों के खिलाफ दर्ज कर रही एफआईआर

Nbcindia 24/दुर्ग-भिलाई/ कैंप और मरोदा इलाके के लड़कों के बीच में ताबड़तोड़ विवाद हुआ। विवाद इतना कि एक-दूसरे के खून निकलते तक मारापीटी। पूरा विवाद छत्तीसगढ़ के भिलाई स्टेशन मरोदा इलाके में हुआ। यह इलाका रिसाली निगम क्षेत्र में आता है। जो दुर्ग ग्रामीण विधानसभा का एक हिस्सा है। दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के विधायक सूबे के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू हैं।
स्टेशन मरोदा इलाके में सुबह सब्जी-पूरी खाने गए शारदा पारा कैम्प-2 क्षेत्र के युवकों के साथ सुभाष नाश्ता सेंटर के संचालक के साथ जमकर विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ा कि भीड़ जुटी और भीड़ ने भी संचालक के साथ मिलकर युवकों की जमकर पिटाई कर दी। विवाद गर्म तेज में 100 का नोट और पापड़ तलने को लेकर शुरू हुआ। विवाद यही नहीं थमा, युवकों ने अपने साथियों को भी मौके पर बुला लिया। इसके बाद दोनों पक्षों में फिल्मी स्टाइल में मारपीट शुरू हो गई। किसी नागरिक ने इस घटनाक्रम का पूरा वीडियो बना लिया। यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया। इसके बाद पुलिस हरकत में आई। मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को थाने लेकर पहुंच गई। बहरहाल इस पूरे मामले में जांच जारी है।

वायरल वीडियो

Nbcindia24

Related Post

You Missed