Nbcindia24/Chhattisgarh/ श्रीमती तरूणा बेलचंदन की सहायक ग्रेड -3 के पद पर अनुकम्ण नियुक्ति हेतु श्री आर.एल. ठाकुर , जिला शिक्षा अधिकारी बालोद , श्री महेन्द्र कुमार चन्द्राकर लेखापाल कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी बालोद एवं श्री जितेन्द्र देशमुख , शिक्षक पूर्व माध्यमिक शाला भरदा ( लो ) वि.ख. डोडीलोहरा जिला बालोद द्वारा राशि रू . 35,000 / – की अवैधानिक परितोषण प्राप्त करने की शिकायत प्रारंभिक जांच में प्रमाणित पाए गए है ।
2 / उक्त लोक सेवकों का कृत्य छत्तीसगढ़ सिविल सेवा ( आचरण ) नियम , 1965 के नियम -3 के विपरित गंभीर कदाचार है । 3 / अतएव , राज्य शासन एतद्वारा श्री आर.एल. ठाकुर , जिला शिक्षा अधिकारी बालोद , श्री महेन्द्र कुमार चन्द्राकर लेखापात कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी बालोद एवं श्री जितेन्द्र देशमुख , शिक्षक पूर्व माध्यमिक शाला भरदा ( लो ) वि.ख. डोंडीलोहरा जिला बालोद को छ 0 ग 0 सिविल सेवा वर्गीकरण , नियंत्रण तथा अपील नियम -1966 के नियम -9 ( 1 ) ( क ) के अंतर्गत तत्काल प्रभाव से निलंबित करता है । 4 / निलंबन अवधि में श्री आर . एन . ठाकुर का मुख्यालय लोक शिक्षण संचालनालय , श्री सतेन्द्र कुमार चन्द्राकर एवं श्री जितेन्द्र देशमुख , शिक्षक का मुख्यालय संभागीय संयुक्त संचालक ( शिक्षा ) दुर्ग नियत रहेगा तथा निलंबन अवधि में उक्त निलंबित लोक सेवकों को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी ।
छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय , महानदी भवन , नवा रायपुर द्वारा की गई कार्यवाही।
More Stories
पुलिस अधिकारी–कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार्य, समर्पण व विशेष प्रयासों के लिए “कॉप ऑफ द मंथ” से सम्मानित करने की पहल ला रही रंग
बीजपुर नक्सली घटना के 48 घण्टों बाद जवानों ने तीन ने किया थी नक्सली ढेर, नक्सलियों के शव सहित ऑटोमेटिक हथियार बरामद
कोंडासांवली के ग्रामीणों को देख भावुक हुई दीपिका पीएम मोदी से सुविधा पहुंचाने की अपील