गरियाबंद @ राजिम कुंभ कल्प में महाशिवरात्रि पर्व और शाही स्नान धूमधाम से मनाया गया, श्रद्धालुओं द्वारा जहां सुबह से ही त्रिवेणी में स्नान ध्यान कर पूजा अर्चना किया गया, वहिं राजिम कुंभ कल्प में पधारे साधु संतों और नागा बाबाओ ने विशेष तौर पर तैयार किए गए शाही कुंड में स्नान किया, लोमश ऋषि आश्रम से संतों की शाही सवारी निकाली गई, जो नगर भर्मण पश्चात त्रिवेणी के मध्य बने कुंड में पहुँचे और शाही स्नान किया, जिसके बाद दूसरे साधु संतों ने शाही कुंड में डुबकी लगाई।
इससे पहले साधु संतों और नागा बाबाओं द्वारा सौर यात्रा निकाली गई, जिसमें सभी साधु संत शामिल हुए, घोड़ों और बग्घी पर सवार होकर निकल रही शोभा यात्रा में साधुओं ने शस्त्र विद्या का प्रदर्शन किया, लाठियों से अलग-अलग करतब दिखाए, नवापारा और राजिम शहर में लोगों ने जगह-जगह शोभा यात्रा में शामिल साधुओं का स्वागत किया, वहीं इस बार राजिम मेले में बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटक भी पहुंचे हुए है, जो शाही जुलूस और स्नान को देख बेहद खुश नजर आए, ऐसे ही एक विदेशी पर्यटक जो जर्मनी से राजिम पहुंचे है, उन्होंने बताया कि उन्होंने राजिम कुंभ के बारे में सुना था, और इस बार वो यहां के कुंभ और संस्कृति को देखने पहुंचे है, यहां की संस्कृति सभ्यता देख विदेश से पहुंचे मेहमानों ने खुशी जाहिर की है।
More Stories
प्रसिद्ध सिहावा शीतला शक्ति पीठ में पंचमी को भक्तों की उमड़ी भीड़
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने छत्रपति शिवाजी महाराज की पुण्यतिथि पर उन्हें किया नमन
बड़ी खबर CG: पैलेट प्लांट में हादसा, एक मजदुर की मौत के बाद प्लांट में बवाल, पुलिस और सीआईएसएफ ने सम्हाला मोर्चा